18 जुलाई को मुख्यमंत्री करेंगे योजना को शिलान्यास लिफ्टिंग क्षमता में की जाएगी 300 क्यूसेक की वृद्धि रेवाड़ी, 14जुलाई । केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा जेएलएन फीडर, दीवाना डिस्ट्रीब्यूट्री व रेवाड़ी कैनाल की पानी उठान की क्षमता में वृद्धि का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जेएलएन फीडर, रेवाड़ी कैनाल, दीवाना डिस्ट्रीब्यूटरी के पुराने इलेक्ट्रोमैकेनिकल उपकरणों को बदलकर पानी की क्षमता में 500 क्यूसेक तक की वृद्धि की जाएगी, जिससे पूरे दक्षिण हरियाणा को लाभ होगा। राव ने बताया कि 18 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 36 पंप बदलकर लिफ्टिंग क्षमता में 500 क्यूसेक की वृद्धि की जानी प्रस्तावित है, जिससे रेवाड़ी सहित महेंद्रगढ़ जिला को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत एक सौ पुरानी मोटर बदली जाएंगी, जिससे बिजली की बचत होगी। इसके अलावा 36 पुराने पैनल भी बदले जाएंगे, जिससे सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत पुरानी क्रेन व ट्रांसफार्मर भी बदले जाने हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से दक्षिण हरियाणा के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र भी लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि नहरी पानी की क्षमता को बढ़ाने के लिए ₹27 करोड़ का बजट मंजूर हुआ हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले की नौ नहरों के सुधारीकरण पर करीब 50 करोड़ खर्च होंगे। इन नहरों में बावल डिस्ट्रीब्यूटर की करीब 10 किलोमीटर लंबी नहर का सुधारी करण साढ़े पांच करोड़ रुपए में किया जाएगा। कमालपुर डिस्ट्रीब्यूटर की करीब 10 किलोमीटर लंबी नहर का कार्य साढ़े 5 करोड़ में पूरा किया जाएगा। झाबुआ डिस्ट्रीब्यूटर की मरम्मत करीब 2 करोड रुपए में की जाएगी । किशनपुर माइनर का सुधारीकरण सवा करोड़ रुपए में होगा। भाड़ावास माइनर पर करीब 2 करोड खर्च किए जाएंगे। निखरी डिस्ट्रीब्यूटर के सुधारीकरण पर करीब 7 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। राव ने कहा कि जिले की इन नेहरों पर करोड़ो खर्च होने के बाद नेहरों की पानी की क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा । इनकी गाद को निकालकर टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा ,क्षमता बढ़ने से नहरों में पूरा पानी मिलने लगेगा । उन्होंने बताया कि कोसली क्षेत्र की दीवाना माइनर पर डेढ़ करोड रुपए, सुम्माखेड़ा डिस्ट्रीब्यूटरी पर चार करोड़ रुपए, जाखला डिस्ट्रीब्यूटरी पर करीब साढ़े 3 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। Post navigation 18 जुलाई को सत्ता पक्ष व विपक्ष में होगा महाशक्ति परीक्षण अहीरवाल के भाजपाईयों में मनेठी में एम्स बनाने की योजना का श्रेय लेने की जूतम-पजार शुरू हो गई : विद्रोही