भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

चंडीगढ़, 13  जुलाई। हरियाणा राज्य अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंदर बलियाला ने अनुसूचित जाति के विधायक को उनकी आधिकारिक यात्रा के दौरान एक महिला द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक को भी आगे की कार्रवाई करने को कहा है और एक व्यापक रिपोर्ट आयोग को सौंपने को कहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से भी संपर्क किया गया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए भी विधायी नीति तैयार करने के लिए आग्रह किया गया है। 

हालांकि विधायक ईश्वर सिंह ने यह कहा है कि वृद्ध महिला ने परेशानी और गुस्से में मुझे थप्पड़ मारा था, जिसके लिए मैं उन्हें माफ करता हूं और कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करूंगा।

कुरूक्षेत्र से प्राप्त समाचारों के अनुसार आज सांसद नायब सैनी भी जब भरे पानी में निरीक्षण करने गए तो उनके भी हाय-हाय के नारे लगे। 

error: Content is protected !!