गुरुग्राम, 28 जून। किसान नेता चौधरी संतोख सिंह ने मानेसर किसान महापंचायत में कहा कि सरकार किसानों को उजाड़कर उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाना चाहती है।आज मानेसर में ज़मीन बचाओ-किसान बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर किसान महापंचायत में शामिल होकर सरकार से सरकार से माँग की कि ज़मीन का मौक़े के अनुसार सर्वे करवाया जाए और जिन व्यक्तियों ने मकान बनाए हुए हैं उस ज़मीन को अधिग्रहण से मुक्त किया जाए। सरकार से यह भी माँग की कि किसानों को नए भूमि अधिग्रहण क़ानून के अनुसार मार्केट रेट से मुआवज़ा दिया जाए और यदि सरकार मार्केट रेट के अनुसार मुआवज़ा नहीं देती है तो ज़मीन को अधिग्रहण मुक्त किया जाए। Post navigation 25 प्रतिशत रकम लेकर भी बिल्डर ने फ्लैट के नाम पर खोदे सिर्फ गड्ढे कामकाजी महिला आवास में मनाया बेटियों का जन्मदिन, लगाए पौधे