चरखी दादरी जयवीर सिंह फौगाट,

25जून, बिजली टावर की समान मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर बडराई में चल रहा धरना रविवार को 43 वें दिन भी जारी रहा। किसान बारिश के बीच भी धरने पर डटे रहे और सरकार व कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।

बता दे कि जिला में रविवार को अल सुबह बारिश शुरू हुई थी और दोपहर बाद तेज बारिश हुई लेकिन जिला के गांव बडराई में किसान हाईटेंशन बिजली टावर के समान मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर डटे रहे। रविवार को धरने की अगुवाई कर रहे विरेंद्र पहलवान की अनुपस्थिति में किसानों ने योगेंद्र सिंह की अगुवाई में धरना जारी रखा। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी कर रोष जताया और कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है वे धरना जारी रखेंगे। योगेंद्र सिंह ने कहा कि बिजली लाइन बिछा रही कंपनी प्रभावित किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है। लेकिन जब तक उनकी समान मुआवजे की मांग पूरी नहीं हो जाती है चाहे गर्मी हो या सर्दी या बारिश वे धरना जारी रखेंगे। धरनास्थल पर योगेंद्र बडराई, विकेश, राजेश नांवा, रविंद्र, अभिमन्यु रामबास, शमसेर निहालगढ़, मुकेश कुमार, कुंदन, भगवती प्रसाद, महेंद्र सिंह मंढियाली आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!