बाढ़ड़ा जयवीर फौगाट, 23 जून, हरियाण के पूर्व सीएम चौ. ओमप्रकाश चौटाला शुक्रवार को बाढ़ड़ा पहुंचे जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौजूदा गठबंधन सरकार को लूटेरा गैंग कहां और कहा कि ये गठबंधन टूट जाएगा और प्रदेश की जनता को 2024 विधानसभा चुनाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि प्रदेश मध्यवधि चुनाव हो जाएंगे। बता दे कि प्रदेश के पूर्व सीएम शुक्रवार को बाढ़ड़ा के जुई रोड़ पर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मौजूदा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार से हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि आज सत्तासीन लोगों को देश की जनता की नहीं बल्की खुद की जेब भरने की चिंता है। उन्होंने कहा कि सरकार देश की जनता को लूट रही है और हर वर्ग परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन अधिक दिन नहीं टिकने वाला है और जल्द ही प्रदेश को मध्यवधि चुनाव से गुजरना पड़ेगा। Post navigation बडराई धरना 38 वें दिन भी रहा जारी, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाकियू पदाधिकारियों ने दिया समर्थन बारिश के बीच भी बडराई में धरने पर डटे रहे किसान, सरकार व कंपनी के खिलाफ की नारेबाजी