बडराई धरना 38 वें दिन भी रहा जारी, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाकियू पदाधिकारियों ने दिया समर्थन

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

20 जून, हाईटेंशन बिजली टावर की समान मुआवजा देने की मांग को लेकर बडराई में किसानों का धरना मंगलवार को 38 वें दिन भी जारी रहा। धरनारत किसानों ने सरकार व कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और जल्द उनकी सुध नहीं लिए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान और भाकियू पदाधिकारियों ने धरने पर पहुंचकर किसानों की मांगों का समर्थन किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि बबई से भिवानी जाने वाली हाईटेंशन बिजली लाइन के टावर लगाए जाने की समान मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी जिले के आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसान संयुक्त रुप से बीते 38 दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं। विरेंद्र पहलवान बडराई की अगुवाई में चल रहे इस धरने को लगातार किसान, साामाजिक व राजनैतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। उसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने अपना समर्थन दिया। पूर्व मंत्री ने धरनातर किसानों के कहने पर बिजली मंत्री से फोन के माध्यम से संपर्क करने का भी प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। सतपाल सांगवान ने बिजली मंत्री से अपील की है कि किसानों की मांग पर ध्यान दिया जाए ताकि गर्मी के मौसम में किसान धरना देने को मजबूर ना हो। वहीं जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान भाकियू महासचिव महेंद्र जेवली, संदीप सांगवान, योगेंद्र सिंह, गिरधारी मोद, सत्यवान बलौदा, वेद उमरवास, महेंद्र सिंह नांवा आदि मौजूद थे।

You May Have Missed