गुरुग्राम, 18 जून,2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने गुरुग्राम में भाजपा की विकास तीर्थ यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्योंकि गुरुग्राम में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं,इसलिए अब की बार जनता भाजपा को तीर्थ यात्रा पर भेजकर अपना पीछा छुड़ाएगी।उन्होंने कहा कि भाजपा केवल मात्र घोषणाओं को विकास बता रही है। भाजपा सरकार ने गुरुग्राम में बड़ी-बड़ी घोषणाएँ की थी जिनमें डिफेंस यूनिवर्सिटी का निर्माण,बस अड्डे का निर्माण,हॉस्पिटल का निर्माण, इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण,फूलमंडी का निर्माण,फ़िल्म सिटी का निर्माण, खेडकीदौला टोल प्लाज़ा हटाना,1400 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र का विकास करना तथा अन्य कई बड़ी बड़ी घोषणाएँ की थी,लेकिन निर्माण की बात तो दूर है सरकार इन घोषणाओं पर काम भी शुरू न करवा सकी। गुरुग्राम में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फ़ेल है और हर वर्ष बारिश में पूरा गुरुग्राम डूब जाता है। निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है।निगम क्षेत्र के गाँव में तथा विस्तारित आबादी में निगम के अस्तित्व में आने से पहले बने हुए मकानों को नाजायज़ तोड़ा जा रहा है।मानेसर के आस पास हज़ारों एकड़ ज़मीन किसानों की ज़बरदस्ती अधिग्रहण की जा रही है और उनको नए भूमि अधिग्रहण क़ानून के अनुसार मुआवज़ा भी नहीं दिया जा रहा है। किसान मरने को मजबूर हैं,लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। गुरुग्राम में पिछले नौ वर्षों में एक इंच भी मेट्रो का विस्तार नहीं हुआ है।2014 में डबल इंजन की सरकार आते ही गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार की योजना को रोक दिया गया जिससे पूरे गुरुग्राम का विकास ठप हो गया। गुरुग्राम में मेट्रो 2014 से पहले आयी थी और उसके बाद उसका विस्तार करने की योजना बनायी गई थी।2014 में केंद्र और हरियाणा में सरकार बदलते ही डबल इंजन की सरकार ने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया और एक इंच भी मेट्रो का विस्तार नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि अब गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार की घोषणा महज़ एक चुनावी जुमला है। Post navigation अवैध रूप से संचालित शराब अहातों पर गुरुग्राम पुलिस का प्रहार ओल्ड सिटी को मेट्रो से जोड़ने की वर्षों पुरानी मांग की सरकार ने पूरी : राव इंद्रजीत सिंह