अवैध रूप से संचालित शराब अहातों पर गुरुग्राम पुलिस का प्रहार

गुरुग्राम: 18 जून 2023 – बीती रात दिनांक 17/18.06.2023 को पुलिस थाना सैक्टर-65 गुरुग्राम की टीम ने World Mark Mall सैक्टर-65 के पास The Hive Cafe के नाम से स्थित शराब अहाता पर रेड़ की गई, जहां पर अहाता के संचालक सौरव सिसोदिया द्वारा अहाता में मौजूद 10 व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब परोसने/पिलाते हुए रंगे हाथ काबू किया। पुलिस टीम द्वारा अहाता से शराब/बियर की भरी व खाली बोतलें व 06 हुक्के बरामद किए लेकिन वहाँ से निकोटिन, तम्बाकू व अन्य रासायनिक पदार्थ आदि बरामद नहीं हुए। अहाता संचालक व उसके मालिकों के खिलाफ एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

उपरोक्त प्रकार से ही पुलिस थाना भौंडसी की टीम द्वारा गाँव धुनेला में स्थित Plant B Farm House पर रेड़ की गई जहां पर फार्म हाऊस के 03 केयर टेकरों द्वारा वहां पर उपस्थित व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब परोसते/पिलाते हुए रंगे हाथ काबू किया। फार्म हाऊस के मालिक व लीज होल्डरो ने केयर टेकरों की सहायता से फार्म हाऊस पर अवैध रूप से शराब पिलाने पर इनके खिलाफ एक्साइज अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत थाना भौंडसी, गुरुग्राम में नियमानुसार अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से कुछ शराब की भरी बोतले वा कुछ खाली बोतले वा कांच के गिलाश, सोडा बोतलें इत्यादि व एक रजिस्टर (जिसमे दिनांक 17.06.2023 की बुकिंग का विवरण लिखा हुआ) बरामद करके नियमानुसार पुलिस कब्जा से लिया गया।

गुरुग्राम पुलिस लगातार अवैध रूप से संचालित शराब अहातों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही कर रही है। दिनांक 01.06.2023 से अब तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 08 अवैध रूप से संचालित शराब अहातों का पर्दाफाश किया जा चुका है और इनके खिलाफ कुल 08 अभियोग अंकित करके कुल 13 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। काबू किए गए आरोपियों व अवैध शराब अहातों से कुल 309 बोतलें बियर, 48 बोतलें अंग्रेजी शराब 66 बियर की खाली बोतलें, 09 बोतले अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें, 06 हुक्के, सोडा की बोतलें, कांच के गिलास, पेय.टी.एम. मशीन आदि बरामद किए गए है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित व प्रभावी रूप से कार्यवाही की जा रही है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!