ऑनलाइन पोर्टल हटाओ, खेती बचाओं का दिया नारा

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

17 जून – भाकियू पदाधिकारियों ने 26 जून में दादरी में किए जाने वाले रोष प्रदर्शन को लेकर शनिवार को जिला के बाढ़ड़ा उपमंडल के दर्जनभर गांवों में किसानों के साथ जनसभाएं करके, ऑनलाइन पोर्टल हटाओ…खेती बचाओ, का नारा देते हुए आंदोलन को मजबूत करने की अपील की

हरियाणा किसान संगठनों के संयोजक जगबीर घसौला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा फसल खराबे के मुआवजे के लिए अपनाई गई नई ऑनलाइन पोर्टल प्रक्रिया के प्रति चरखी दादरी जिले के 172 गांव के किसानों में भारी रोष है ए पी आर रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना जारी रहेगा सरकार ने किसानों की मांगों को मानते हुए ऑनलाइन पोर्टल प्रक्रिया को हटाकर एपीआर के आधार पर फसल खराबे से प्रभावित सभी किसानों को मुआवजा देना चाहिए भाकियू पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी के नेतृत्व में गांव हडौदा, हडौदी, काकडोली हट्टी,  काकड़ोली सरदारा, काकड़ोली हुक्मी, गोपी, पंचगावा, श्याम कलान, सिरसली, डांडमा इत्यादि दर्जनभर गांव में किसानों के साथ जनसभाएं करते हुए 26 जून को चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में 10:00 बजे ट्रैक्टर ट्रॉलीयो के साथ पहुंचने की अपील की जनसभाओं के दौरान किसानों ने बतलाया कि अबकी बार चरखी दादरी उपमंडल की अपेक्षा में बाढड़ा उपमंडल के किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया गया है और ऑनलाइन पोर्टल प्रक्रिया से मुआवजा डालने की वजह से शत प्रतिशत भूमि मालिक किसान मुआवजा मिलने से वंचित रह गए हैं जिसकी वजह से किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर सरकार के प्रति भारी नाराजगी जताई और 26 जून को होने वाले विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया पंचायत में मौजूद पूर्व सरपंच राजेश कुमार ने बतलाया कि अगर खेती किसानी को बचाना है तो हम सभी को इकट्ठा होकर अपने हकों की लड़ाई लड़नी होगी पंचायत में गांव के मौजूद लोग मौजूद रहे जिसमें पूर्व सरपंच राजेश कुमार, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार विकास, शास्त्री ठेकेदार, पूर्व सरपंच सत्यव्रत, राजवीर, विनोद, प्रवीण, सुधीर, अमित, साहिल प्रधान, प्रदीप फौजी, रोहतास, फौजी, शेर सिंह, राम अवतार, दीपक, कुलदीप, प्रदीप, मोनू, अजीत, राठी, ओमि, हरविंद्र इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!