बंधक बनाकर डकैती व अपहरण करके फिरौती लेने की वारदात करने की फिराक में थे। गुरुग्राम: 01 जून 2023 – श्रीमती कला रामचंद्रन, आईपीएस पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशन में व श्री विजय प्रताप आईपीएस, पुलिस उपायुक्त क्राइम एवं श्री वरुण दहिया एसीपी क्राइम के नेतृत्व में कार्य करते हुए कल दिनांक 31.05.2023 को निरीक्षक नरेन्द्र प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17 व निरीक्षक आनन्द कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मेहंदवाड़ा भौंडसी, गुरुग्राम से बंधक बनाकर डकैती करने की योजना बनाते हुए 07 आरोपियों राकेश कुमार उर्फ अनिल (उम्र 24 वर्ष) हरजोत सिंह उर्फ लीला (उम्र 23 वर्ष), अजय इशरवालिया उर्फ पंजाबी (उम्र 20 वर्ष) प्रिंस उर्फ गोलु (उम्र 18 वर्ष), जोगिन्द्र उर्फ जोगा (उम्र 31 वर्ष), संदीप उर्फ दीप (उम्र 23 वर्ष) व सिंदरपाल उर्फ बिट्टू (उम्र 33 वर्ष) को काबू किया। इनसे पूछताछ उपरान्त इन्ही के अन्य 03 साथियों धर्मेद्र उर्फ धर्मा (उम्र 27 वर्ष) दीपक उर्फ दिलावर (उम्र 26 वर्ष) व भरत पुत्र करण (उम्र 24 वर्ष) राजीव चौक देवीलाल स्टेडियम के पास से अवैध हथियारों सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। उपरोक्त 07 आरोपियों द्वारा बंधक बनाकर डकैती करने की योजना बनाने पर इनके विरुद्ध पुलिस थाना भौंडसी गुरुग्राम में धारा 399, 402, 171 IPC व 25 (1-B) (a) शस्त्र अधिनियम के तहत तथा अन्य 03 आरोपियों के कब्जा से अवैध हथियार बरामद होने पर थाना सदर, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किए गए व आरोपियों को अभियोगों में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सभी कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय शूटर हैं तथा गुरुग्राम में डकैती व अपहरण की बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। डकैती व अपहरण की वारदात को अंजाम देने के लिए इन्होंने योजना बनाई थी कि जोगिन्द्र उर्फ जोगा (उपरोक्त आरोपी) पुलिस इंस्पेक्टर बनेगा और अन्य सदस्य भी पुलिस की वर्दी पहनेंगे तथा पुलिस की वर्दी पहनकर ही वारदात को अंजाम देंगे। योजना के अनुसार इन्हें एक व्यक्ति का अपहरण करके फिरौती के रूप में करोड़ों रुपये ऐंठने की वारदात को अंजाम देना था लेकिन गुरुग्राम पुलिस की सक्रियता के कारण इन्हें दबोच लिया गया।श्री वरुण दहिया एसीपी ने बतलाया कि उपरोक्त सभी आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि विदेश में बैठे गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा व वीरू के इशारे पर ही ये वारदात करते हैं। गुरुग्राम में कई जाने वाली इस वारदात को अंजाम देने के लिए ये पुलिस की वर्दी, बेल्ट, जूते आदि लेकर आए थे। ये लोग विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ आदि से लगातार संपर्क में थे तथा उन्ही के निर्देश पर गुरुग्राम से एक व्यक्ति का अपहरण करके उससे करोड़ों रुपये की फिरौती वसूल करनी थी। इस वारदात को ये लोग पुलिस की वर्दी पहनकर अंजाम देते व विदेश से मिलने वाले निर्दशों के अनुसार ही फिरौती वसूल करते परन्तु वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट, धमकी देने, अवैध हथियार रखने इत्यादि अपराधों के हरियाणा के विभिन्न जिलों भिवानी, पंचकूला, सिरसा, अम्बाला, गुरुग्राम सहित मोहाली (पंजाब), राजस्थान में कई अभियोग अंकित हैं। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से कुल 04 पिस्टल, 28 जिन्दा कारतूस, 02 गाड़िया (01 स्कार्पियो व 01 होंडा सिटी), 01 डंडा, 01 टॉर्च व 07 पुलिस की ड्रेस बरामद की गई है। यह भी ज्ञात हुआ है कि होंडा सिटी गाड़ी दिल्ली से चोरी की गई थी। गैंग के सदस्य:- जोगेंद्र उर्फ जोगालॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ की गैंग के पकड़े गए उपरोक्त सक्रिय सदस्यों का लीडर जोगेंद्र उर्फ जोगा है तथा एक वांछित अपराधी है। मूलरूप से यह गांव बड़दूनई जिला भिवानी का निवासी है। इसके विरुद्ध लूट, डकैती जानलेवा हमला करने, जबरन उगाही जैसे संगीन अपराधों के 15 से भी अधिक अभियोग अंकित हैं। यह कई बार जेल जा चुका है तथा वर्ष 2017 से अक्टूबर 2021 तक 5 साल अम्बाला जेल में बंद रहा था। वर्ष 2021 में यह जेल से छूटकर बाहर आया था। माह फरवरी, 2022 में इसे गिरफ्तार किया गया था तथा लगभग 35 दिन बाद जमानत पर बाहर आया। उसके बाद यह तारीख पेशी पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ तथा फरार चल रहा था। कुछ मामलों में यह अभी गिरफ्तार भी नहीं हुआ है। पटियाला जेल में बंद रहने के दौरान इसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई व उसकी गैंग के सदस्यों से हुई थी तथा इसके बाद यह इस गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया था। हरजोत सिंह उर्फ नीला मूल रूप से गांव बदरकलाई, जिला मोगा (पंजाब) का रहने वाला है और इसके खिलाफ थाना बधनी कलां मोगा (पंजाब) में मारपीट, हत्या के प्रयास व मादक पदार्थ रखने/बेचने इत्यादि अपराधों के 06 अभियोग अंकित है। सिन्दरपाल उर्फ बिट्टू मूल रूप से गांव कलवानु, जिला पटियाला (पंजाब) का रहने वाला है और इसके खिलाफ पटियाला (पंजाब) में डकैती, मादक पदार्थ इत्यादि अपराधों के 03 अभियोग अंकित है। संदीप उर्फ दीप मूल रूप से गाँव सिसाय (हिसार) का रहने वाला है और इसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का अभियोग अंकित है। अजय इशरवालिया उर्फ पंजाबी मूल रूप से इशरवाल (भिवानी) का रहने वाला है और इसके विरुद्ध भी एक अभियोग अंकित है। इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा इनके आपराधिक रिकॉर्ड बारे भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे के गहनता से पूछताछ की जाएगी, पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोगों का अनुसन्धान जारी है। Post navigation सेवा समर्पण – पंजाबी बिरादरी महा संगठन डीसी निशांत कुमार यादव ने यूपीएससी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों से मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएं दी