कहा: देश के लिए खेलने वाली, पदक दिलाने वाली बेटियां आज ख़ुद के न्याय के लिए सड़कों पर हैं, दुर्भाग्य की बात है

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

06 मई, इस्लामिया कमेटी के प्रधान शरीफ और मौलाना स्वालिन की अध्यक्षता में पूरे जिला के मुस्लिम समाज इकट्ठा हुआ और जंतर मंतर पर देश की पहलवान बेटियों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्वक दुर्व्यवहार की निंदा की। सभी ने एक स्वर में कहा कि देश के लिए खेलने वाली, पदक दिलाने वाली बेटियां आज ख़ुद के न्याय के लिए सड़कों पर हैं। हमारी बेटियां हमारी शान हैं, और उनकी न्याय की इस लड़ाई में उनको न्याय मिलने तक हम उनके साथ हैं।

धनराज सिंह कुंडू पूर्व जीएम हरियाणा रोडवेज भी इस निंदा प्रस्ताव में शामिल हुए और मुस्लिम भाइयों के इस प्रस्ताव को सराहनीय कदम बताया और कहा कि ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा और हमें कई मेडल लाकर दिए, आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है। इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। देश की बेटियाँ सरकार से न्याय मांग रही हैं। खिलाड़ियों को न्याय दिलाना हम सबका फ़र्ज़ है। दुर्भाग्य की बात है कि जिन खिलाड़ियों को पलकों पर बिठाया जाना चाहिए उन्हें न्याय के लिए सड़कों पर बैठना पड़ रहा है। कासिमअली, बसारस, मास्टर कपुरदीन, सूबेदार जिलेदिन मेहराणा आदि ने इस निंदा प्रस्ताव में शामिल हुए।

error: Content is protected !!