वर्ष 2023 में अब तक इस प्रकार के अवैध अस्पतालों/क्लीनिको व फर्जी लैबों के खिलाफ कुल 21 अभियोग दर्ज करवाकर कुल 26 आरोपी गिरफतार किए जा चुके है।

गुरुग्राम, 05.05.2023 – मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह.) गुरुग्राम द्वारा आज सहारा माल के पास गांव चक्करपुर जिला गुरुग्राम में 12 वी पास व्यक्ति द्वारा बिना डिग्री के लॉर्ड कृष्णा अस्पताल में अवैध रूप से लोगों का इलाज करने व अल्ट्रासाउंड मशीन का अवैध प्रयोग करने वाले व्यक्ति व डाक्टरों पर की गई कार्यवाही।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा दिनांक 04.05.2023 को स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम के साथ संयुक्त टीम गठित कर गांव चकरपुर में सहारा मॉल के पास स्थित लॉर्ड कृष्णा हॉस्पिटल पर रेड की गई।

मौके पर राजूमल पुत्र श्री कुंभियाराम निवासी हिमाचल प्रदेश डॉक्टर की सीट पर हाजिर मिला और एक मरीज अस्पताल में दाखिल मिला तथा मरीजों का इलाज करने के लिए 8 बेड मिले।

टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति राजूमल से क्लिनिक चलाने व उसकी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। टीम द्वारा जांच करने पर पाया गया कि आरोपी व्यक्ति राजूमल केवल 12वीं कक्षा पास है, तथा उपरोक्त क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन डॉक्टर प्रेमचन्द गुप्ता निवासी डीएलएफ फेज 2 गुरुग्राम के नाम दर्ज है।

टीम द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीज व आरोपी राजूमल से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी व्यक्ति मरीजों का इलाज स्वयं व जरूरत पड़ने पर डॉक्टर प्रेमचंद गुप्ता से टेलीफोन के माध्यम से बात करके ईलाज करता है।

टीम द्वारा मौके पर उपरोक्त क्लीनिक का गहन निरीक्षण करने पर क्लीनिक में काफी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां, मेडिकल उपकरण, पैथ लैब के खाली लैटर हेड, स्टांप, ब्लड सैंपल टेस्ट करने की मशीन, एम.टी.पी. किट व 2 अल्ट्रासाउंड मशीनें बरामद हुई, बरामद अल्ट्रासाउंड मशीनों में एक का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया तथा मौके से एक एम.टी.पी. किट भी बरामद हुई।

उपरोक्त क्लीनिक से बरामद स्टांप डाक्टर डॉ प्रेमचंद गुप्ता व डॉ हरप्रीत सिंह मोंगिया, सोनोलोजिस्ट की पाई गई।

टीम द्वारा राजूमल, डॉ प्रेमचंद गुप्ता तथा डॉ हरप्रीत सिंह मोंगिया द्वारा मिलीभगत करके अल्ट्रासाउंड मशीन का अवैध तरीके से लिंग जांच करने में इस्तेमाल करने एम.टी.पी. किट रखने व रजूमल द्वारा अवैध तरीके से मरीजों का इलाज करने व मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने पर थाना सेक्टर 29 जिला गुरुग्राम में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाया गया।

वर्ष 2023 में अब तक इस प्रकार के अवैध अस्पतालों/क्लीनिको व फर्जी लैबों के खिलाफ कुल 21 अभियोग दर्ज करवाकर कुल 26 आरोपी गिरफतार किए जा चुके है। भविष्य मे इस प्रकार के अवैध क्लीनिक को चलाने वालो पर कार्यवाही जारी रहेगी।

error: Content is protected !!