नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-4 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किया गया लाभार्थी मेला

– विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को दी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

गुरूग्राम, 2 मई। नागरिकों के जीवन स्तर को उठाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदया परिवार उत्थान योजना के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-4 स्थित सामुदायिक केन्द्र में लाभार्थी मेले का आयोजन किया गया।

मेले में एसडीएम रविन्द्र यादव ने नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, अखिलेश यादव तथा विजय यादव के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे उनके विभाग से संबंधित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दें। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत ऐसे परिवार, जिनकी वार्षिक आय कम है, उन्हें विभिन्न विभागों की तरफ से चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसमें स्वरोजगार हेतु सस्ती दरों पर ऋण सहित कई प्रकार की ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनसे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

लाभार्थी मेले में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे में जानकारी दी गई। इसमें स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपए का व्यक्तिगत ऋण, स्व-रोजगार समूह के अंतर्गत 10 लाख रूपए तक का सामुहिक ऋण तथा गरीब परिवार के बच्चों के लिए कौशल प्रशिक्षण व रोजगार दिया जाता है। इसके अलावा, पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी, पटरी विक्रेताओं के लिए ऋण योजना की सुविधा दी गई है। इसमें 10 हजार रूपए तक सिक्योरिटी फ्री ऋण, डिजीटल लेन-देन पर वर्ष में 1200 रूपए तक का कैशबैक, नियमित भुगतान पर 7 प्रतिशत ब्याज सबसिडी तथा समय से भुगतान पर अगली बार बड़ा ऋण देने की सुविधा है।

मेले में रूडसेट संस्थान, विभिन्न बैंकों, जिला सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम केन्द्र, मत्सय पालन, पशुपालन, रैडक्रॉस, हरियाणा पिछड़ा वर्ग, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, अंत्योदय ग्राम उत्थान, वीटा, हरहित, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, कॉमन सर्विस सैंटर, रोजगार विभाग, एनयूएलएम तथा परिवार पहचान पत्र आदि के स्टॉल लगाए गए थे। मेले में सैंकड़ों की संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!