सेक्टर 21, 22 व 23 में दबंगों से मिलीभगत के कारण विभाग मौन बना हुआ है। लाखों कमा रहे हैं। भारत सारथी गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज : मंगलवार को एचएसवीपी विभाग ने पुलिस बल के साथ सेक्टर 10 – की एक एकड़ जमीन खाली कराई जिसमें 15 से 10 दुकान व झोपड़ी व बांस बल्ली की दुकानें , खोके सहित एक पक्का कमरे को भी ध्वस्त किया गया। वहीं फुटपाथ से भी अतिक्रमण हटा दिया जिन पर लोगों ने कमरे टीन सेड व झोपड़ी बना रखे थे । शहरी संपदा अधिकारी नंबर वन विकास ढाडा के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर इस जमीन को खाली करने के आदेश दिए थे। मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता सत्यनारायण उपस्थित थे। इस दौरान शमशेर जेई ,पंकज वर्मा जेई , सुरेंद्र जेई,, अजीत सहरावत, संजीव यादव, सूरत सिंह पटवारी, वीरेंद्र दयानंद, बलविंदर सहित भारी पुलिस बल व सर्वे टीम के कर्मचारी मौजूद रहै। क्या कहते हैं सेक्टरवासीसेक्टर 21, 22 ,23 में रहने वाले कई समाज सेवकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कई बार ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिस प्रकार एचएसवीपी अन्य जगहों से अवैध कब्जे अतिक्रमण हटा रहा है उसी प्रकार सेक्टर 21,22, 23 में भी दबंग लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जो पर भी कार्रवाई करें तो निवासियों को राहत मिलेगी। Post navigation गुरुग्राम विश्वविद्यालय में महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ की घटना शिक्षा पर कलंक पुलिस ने किया मामला दर्ज मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत हुए लाभार्थी मेले का आयोजन