गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम विश्वविद्यालय की महिला सहायक प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के डीन पर ही कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने महिला थाना सेक्टर 51 में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के गुरुग्राम में विश्वविद्यालय की एक महिला सहायक प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के ही फार्मेसी विभाग के डीन पर कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद महिला थाना सेक्टर 51 में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने मिलीं जानकारी के अनुसार पीड़ित ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि जनवरी माह से डीन उनके साथ बार-बार दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ कर रहे थे। गत 21 अप्रैल को डीन उनकी कक्षा में आए और कोई गलती न होने पर भी उन पर चिल्लाने लगे। वही डीन ने उनको 28 अप्रैल को बिना किसी कारण के उन्हें पहली मंजिल पर क्लर्क के कमरे में बुलाया और चिल्लाने लगे। उसी समय दो क्लर्क कमरे से बाहर चले गए। उसके बाद डीन ने उनके साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने धमकी भी दी कि वह उन्हें टर्मिनेट करवा देंगे। जिसकी शिकायत महिला पुलिस थाने में डीन के खिलाफ दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!