जिले की खाप पंचायतों के अलावा विभिन्न सामाजिक व कर्मचारी संगठनों ने खिलाड़ियों के समर्थन का ऐलान किया।
बलवंत फौगाट ने कहा कि खाप पंचायतें खिलाड़ियों के साथ हैं और जहां भी आवश्यकता पड़ेगी वे उनका खुलकर सहयोग व समर्थन करेंगे।

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

26 अप्रैल, दादरी के स्वामी दयाल धाम पर बुधवार शाम को सर्वजातीय फौगाट खाप उन्नीस की अगुवाई में बैठक का आयेाजन किया गया। जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पर खिलाड़ियों के पक्ष में जिले की खाप पंचायतों के अलावा विभिन्न सामाजिक व कर्मचारी संगठनों ने इसमें शिरकत की।

बता दे कि देश के नामी पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। धरने पर चरखी दादरी जिले के गांव बलाली निवासी महिला पहलवान विनेश फौगाट भी शामिल हैं। जिन्हेांने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर विडियो जारी कर खाप पंचायतों से सहयोग मांगा था। उसी के चलते बुधवार को फौगाट खाप उन्नीस के प्रधान बलवंत सिंह फौगाट की अगुवाई में बैठक बुलाई गई जिसमें खाप पंचायतों कें अलावा किसान, सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरकत की विचार-विमर्श किया और खिलाड़ियों के समर्थन का ऐलान किया। बलवंत फौगाट ने कहा कि खाप पंचायतें खिलाड़ियों के साथ हैं और जहां भी आवश्यकता पड़ेगी वे उनका खुलकर सहयोग व समर्थन करेंगे।

error: Content is protected !!