चरखी दादरी जयवीर फौगाट 25 अप्रैल, जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ब्यान अनुसार पुलवामा में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों को हवाई जहाज देने के प्रस्ताव को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खारिज कर दिया था जिसके कारण 40 सी.आर.पी.एफ. के जवानों को शहादत देकर खामियाजा भुगतना पड़ा। इस बात को मध्यनजर रखते हुए जिला चरखी दादरी के युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश फौगाट की अगुवाई में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ गहरा रोष प्रकट कर कैंडल मार्च निकाल कर शहीदो को नमन किया। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अधिवक्ता योगेश फौगाट के नेतृत्व में सोमवार की सांय 7ः30 बजे कैंडल मार्च मुख्य बाजार से होते हुए समस्त दादरी नगर में निकाला गया। फौगाट ने बताया कि अगर केन्द्र सरकार ने एयर क्राफ्ट दे दिए होते तो इतना बड़ा हादसा न होता और हमारे जवान शहीद नहीं होते। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तत्कालीन राज्यपाल को इस मामले में जरूर चुप करवा दिया है किंतु अब देश चुप नहीं बैठेगा और पूछ रहा है कि पुलवामा का गुनेहार कौन है। कैंडल मार्च के दौरान बीडीसी मैम्बर नवीन सांगवान चरखी, बीडीसी भूपेन्द्र पैंतावास, साहिल अलवास, नीरू पहलवान, के.डी. प्रधान, भालू, मोनू, अतिन, मितेश, आशीष आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। Post navigation ‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का शनिवार को 41वां दिन दादरी के स्वामी दयाल धाम पर जंतर-मंतर पर बैठें खिलाड़ियों कें पक्ष में खाप पंचायतों ने की बैठक