पात्र परिवारों की आर्थिक उन्नति का राह प्रशस्त करना परिवार उत्थान मेलों का मुख्य उद्देश्य: डीसी

गुरुग्राम, 21 अप्रैल। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के स्वाभिमान की राह को सुगम करने व उनकी आर्थिक उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए जिला में अप्रैल माह के अंत से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का चौथा चरण आरंभ किया जा रहा है। मेलों के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। डीसी गुरूवार को अंत्योदय मेलों के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पूर्व हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा अंत्योदय मेलों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिनकी अनुपालना प्रभावी ढंग से करने बारे डीसी निशांत कुमार यादव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पूर्व में लगे अंत्योदय मेलों में पात्र लोगों तक योजना का लाभ बेहतर ढंग से दिए जाने पर गुरुग्राम जिला प्रशासन की सराहना की।

बैठक में डीसी ने मेलों की तैयारियों की समीक्षा करने उपरान्त उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते कदम में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना अहम है। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिए अंत्योदय मेलों का आयोजन कर लाभपात्रों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से उपरोक्त मेलों का चौथा चरण आरंभ हो रहा है।

डीसी ने कहा कि अंत्योदय मेलों के आयोजन से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच एक उम्मीद बंधी है कि वे भी स्वाभिमान के साथ अपना जीवनयापन कर सकते हैं। विभाग ध्यान रखें कि मेलों में आने वाले व्यक्ति लाइन में अंतिम छोर पर खड़े हैं और इनकी मदद हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि मेलों से जुड़े सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित तिथियों पर आयोजित किए जाने वाले मेलों की सभी तैयारी पहले से पूरी है। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर सहायता केन्द्र भी बनाए जाएंगे। ताकि वहां से कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग की योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी हिया बनर्जी सहित मेलों से जुड़े विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे

error: Content is protected !!