– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए लगाए जा रहे हैं विशेष कैंपगुरूग्राम, 20 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र के प्रॉपर्टी मालिकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए शुक्रवार, शनिवार व रविवार को प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा तैयार किए गए शैड्यूल के अनुसार शुक्रवार, 21 अप्रैल को लक्ष्मण विहार स्थित निगम पार्षद कार्यालय, सैक्टर-48 स्थित पार्शवनाथ ग्रीनविल्ले सोसायटी, शनिवार 22 अप्रैल को सैक्टर-37डी स्थित बीपीटीपी सोसायटी, सैक्टर-54 स्थित सनसिटी सोसायटी, डीएलएफ फेज-2 स्थित के ब्लॉक सामुदायिक केन्द्र, रविवार 23 अप्रैल को सनसिटी सोसायटी, दा क्लोज नॉर्थ निर्वाणा कंट्री में विशेष कैंपों का आयोजन होगा। नगर निगम गुरूग्राम के जोनल टैक्सेशन ऑफिसर गुलशन सलूजा ने बताया कि इन विशेष कैंपों में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कार्य के साथ ही मौके पर प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की भी सुविधा रहेगी। उन्होंने प्रॉपर्टी मालिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन कैंपों का लाभ उठाएं। Post navigation मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा द्वारा बिना डिग्री के अवैध हस्पताल आन्नद अस्पताल के मालिकों पर कार्यवाही ‘मोदी सरनेम’ वाले मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, नहीं लगेगी सजा पर रोक