मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा जिला गुरूग्राम द्वारा बिना डिग्री व बिना अनुमति के अवैध हस्पताल खोलकर लोगों के जीवन से खिलवाड करने वाले आन्नद अस्पताल के मालिकों पर कार्यवाही।

गुरूग्राम, 20.04.2023 – मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा दिनांक 19.04.2023 को नजदीक एच.डी.एफ.सी. बैंक गांव बजघेडा जिला गुरुग्राम में अवैध आन्नद अस्पताल पर रेड की गई।

अवैध आन्नद अस्पताल को रामबीर पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी गांव लक्ष्मणपुर थाना भारौली जिला भिन्ड मध्यप्रदेश, विकास भारद्वाज पुत्र नरेश भारद्वाज निवासी जिल मंहु थाना कोतवाली सीतापुर उतरप्रदेश, नन्दकिशोर पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी कापसहेडा 98 साउथ वेस्ट दिल्ली व मन्तु कुमार पान्डे पुत्र रामस्वरूप पान्डे निवासी थाना चोपरानचाक हाजरी बाग झारखण्ड द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाना पाया गया। जो काफी समय से लोगों के इलाज के नाम से उनके जीवन के साथ खिलवाड कर रहे थे।

रामबीर पुत्र योगेन्द्र सिंह उपरोक्त द्वारा खुद मरीजों को देखना पाया गया।

अवैध हस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पर एक ओपरेशन रूम व मरीजो के लिए 13 बैड मिले, उपरोक्त अस्पताल में एलोपैथिक दवाईंया, मरीजो को अस्पताल में दाखिल करके इलाज करने के दस्तावेज पाए गए। जिनको सील करके स्वास्थ्य विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया।

रामबीर पुत्र योगेन्द्र सिंह, विकास भारद्वाज पुत्र नरेश भारद्वाज, नन्दकिशोर पुत्र जोगिन्द्र सिंह व मन्तु कुमार पान्डे पुत्र रामस्वरूप पान्डे उपरोक्तो के खिलाफ थाना बजघेडा गुरूग्राम में उचित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

अवैध हस्पताल पर रेड के दौरान बिजली विभाग द्वारा बिजली चैकिंग के दौरान बिजली चोरी होनी पाई गई। अवैध हस्पताल के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

भविष्य मे इस प्रकार के अवैध हस्पताल को चलाने वालो पर कार्यवाही जारी रहेगी।

error: Content is protected !!