18 घंटे से सिविल अस्पताल की बिजली क्यों हुई गुल : पंकज डावर साइबर सिटी जैसे सरकारी अस्पताल का यह हाल,! स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार कुछ भी नहीं सोचती, कहा जनता मरती है तो मरती रहे सरकार को इससे क्या लेना देना गुडगांव 17 अप्रैल – साइबर सिटी गुड़गांव के सिविल अस्पताल में 18 घंटे से बिजली नहीं आई, इस अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का क्या हाल हो रहा है इसका अंदाजा एसी कमरों में बैठे अधिकारी और नेता कभी नहीं लगा सकते, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि इतनी लंबी बिजली कटौती सिविल अस्पताल में हुई हो, इससे पहले भी कई बार यहां फाल्ट होने की वजह से कई कई घंटे बिजली कटती रही है, लेकिन इस अस्पताल में बिजली जाने से मरीजों की जान भले ही आफत में आ जाए लेकिन यहां के अधिकारियों और नेताओं से इससे कोई लेना देना नहीं रहता है, पंकज डावर ने कहा कि सिविल अस्पताल में इतने अधिक समय तक बिजली जाने के संदर्भ में अधिकारियों को जवाब देना चाहिए और तत्काल प्रभाव से इस अस्पताल में एक ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कि भविष्य में बिजली जाने पर यहां पावर की व्यवस्था हो सके, इस मामले में वह मरीजों की हुई परेशानी के संदर्भ में पत्राचार के जरिए हरियाणा के बिजली मंत्री से जवाब मांगेंगे और सरकार और सरकारी तंत्र की इन व्यवस्थाओं के बारे में आम जनता को बताएंगे कि मौजूदा सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कितनी सचेत है, Post navigation सामाजिक समरसता के रूप में मनेगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव : जीएल शर्मा गौधन की रक्षा, सुरक्षा करना हम सबका कर्तव्य: नवीन गोयल