– एसीएस टीवीएसएन प्रसाद ने गुरुग्राम सहित राज्य के सभी जिलों में अधिकारियों को वीसी से दिए निर्देश गुरुग्राम, 21 मार्च। बीते दिनों बरसात व ओलावृष्टि से फसलों पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव का आकलन किया जाएगा। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का भी प्रभार है, ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुरुग्राम सहित राज्य के सभी जिलों में मौसम में आए बदलाव से फसलों को पहुंचे नुकसान की स्थिति के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी विश्राम कुमार मीणा लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल से वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए। उनके साथ सीटीएम दर्शन कुमार यादव व डीआरओ मनबीर सिंह भी वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद रहें। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करने की घोषणा की है। ऐसे में फसलों को पहुंचे नुकसान का आंकलन कर लिया जाए। इसके साथ ही 24 मार्च को भूकंप को लेकर मल्टी स्टेट मॉक ड्रिल आयोजित होगी। इस मॉक ड्रिल में हरियाणा के गुरुग्राम, झज्जर, फरीदाबाद व सोनीपत जिले शामिल है। इस मॉक ड्रिल को लेकर भी जिला में आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। वीसी के उपरांत एडीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने विशेष गिरदावरी करने के साथ ही फसल का नुकसान जानने के लिए ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल लिंक लॉन्च किया गया है। मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसान अपने मोबाइल नंबर और परिवार पहचान पत्र से फसल खराब होने के 72 घंटे के भीतर नुकसान की डिटेल भर सकते हैं। उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को एक तय समय सीमा के भीतर आंकलन करने के भी निर्देश दिए। Post navigation रूडसेट की जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक की अतिरिक्त उपायुक्त ने अपने कार्यालय में की अध्यक्षता बोधराज सीकरी द्वारा श्री हनुमान चालीसा के निरन्तर पाठ का प्रयास एक मुहिम का रूप ले रहा है