गुरूग्राम। आज हरियाणा ऑटो चालक संघ सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ की ओर से हुडा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 2 पर अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर समस्त ऑटो चालकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता हुडा सिटी सेंटर के वरिष्ठ ऑटो चालक महीपाल सिंह जी ने की। जिन्होंने अपने कर कमलों से अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर हरियाणा ऑटो चालक संघ के समस्त कार्यकर्ताओं ने चंद्र शेखर आजाद अमर रहे अमर रहे, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारों से आस पास के वातावरण को देशभक्ति के रूप में अच्छी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर ऑटो चालकों को सम्बंधित करते हुए योगेश शर्मा ने कहा कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के नेतृत्व में हजारों लाखों लोग मां भारती को आजाद कराने के लिए रण में कूद पडे थे। जिसमें भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू जैसे बडे क्रांतिकारियों के नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि चंद्र शेखर आजाद मां भारती के ऐसे वीर सपूत हुए हंै जिन्होंने आज ही के दिन अपने हाथों अपने जीवन को न्यौछावर करके राष्ट्र की आजादी की मुख्य पृष्ट भूमि तैयार की। उनके दिखाए रास्ते का अनुशरण करके देश के युवाओं ने देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों की एक बडी फौज देश में खडी की। योगेश शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद को जीते जी अंगे्रज पुलिस पकडना तो दूर छू भी नहीं पाई।

इस अवसर पर हरियाणा ऑटो चालक संघ के ऑटो चालकों ने नमन आंखों से चंद्र शेखर आजाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री नवीन कुमार, मुकेश पाल, नरेश तंवर, सुनील राघव, हुकम सिंह कोहली, अजय कुमार, रामपाल, आशीष, दीप प्रकाश गुप्ता सहित भारी संख्या में ऑटो चालक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!