– मजबूत संगठन से बनती है सरकार, मिशन-2024 में जुट जाए पार्टी कार्यकर्ता – डॉ. अजय सिंह चौटाला
सैंकड़ों युवा दुष्यंत से प्रभावित होकर जेजेपी में हुए शामिल

गुरुग्राम, 27 फरवरी। जिस राजनीतिक दल का संगठन मजबूत होता है, वही पार्टी सत्ता में होती है। जेजेपी ने पिछले चार सालों में प्रत्येक गांव, वार्ड स्तर तक अपना मजबूत संगठन खड़ा किया है। अब मिशन-2024 चुनाव के तहत पार्टी कार्यकर्ता संगठन को और ज्यादा मजबूत एवं प्रभावी बनाने में जुट जाएं। ये बात जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कही। वे सोमवार  को प्रदेश स्तरीय जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुग्राम में जेजेपी की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वर्ष 2018 में जींद में जेजेपी गठन किया गया। तुरंत इसके बाद जेजेपी ने जींद उपचुनाव लड़ा। इसके बाद 9 माह में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव लड़े। पार्टी ने संगठन की मजबूती के दम पर 10 विधायक बनाए और सत्ता में हिस्सेदारी की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2019 में जेजेपी द्वारा करीब 17 प्रतिशत वोट हासिल करना बड़ी उपलब्धि है।

पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर बनी जेजेपी पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन मजबूती के लिए निरंतर संघर्ष जारी रखे। अजय सिंह ने कहा कि हर बूथ पर एक सखी और एक योद्धा जैसे कार्यक्रमों को गति दें ताकि आगामी चुनावों में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़े और हमारा मिशन-2024 पूरा हो।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि 100 साल से ज्यादा पुरानी पार्टी कांग्रेस का आज प्रदेश में क्या हाल है, वह किसी से छुपा नहीं है। अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में पिछले कई सालों में कांग्रेस द्वारा तीन प्रदेश अध्यक्ष बदले गए लेकिन आज तक उनका संगठन नहीं बन पाया। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ जेजेपी ने बहुत कम समय में एक के बाद एक कई चुनाव लड़े और साथ में प्रदेश में मजबूत संगठन बनाया।

साथ ही डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने छोटे पुत्र और जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के विवाह का निमंत्रण पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने गुरुग्राम जिले की सभी ग्राम पंचायतों को 10 मार्च को सिरसा में होने वाले विवाह कार्यक्रम का न्योता दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को संगठन मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ फील्ड में उतरे और संगठन को ताकत दें। इस अवसर पर चेयरमैन एवं पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।

गुरुग्राम में जेजेपी का बढ़ा कुनबा।

अनेक युवा  जेजेपी में हुए शामिल।

डिप्टी सीएम दुष्यंत की कार्यशैली के हैं ये युवा कायल।

गुरुग्राम जिले में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में सैंकड़ों युवा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए । डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी का पटका पहना का उनका स्वागत किया । हनी, अपूर्व, दीपांशु, भूपेश, रोहन, मोहित, राकेश, प्रवीण, यमन, पारस, मनीष, ललित, प्रदीप, युवांश आदि युवा पार्टी में शामिल हुए ।

इस अवसर पर चेयरमैन एवं पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौ. अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रचार सचिव दलबीर धनखड़, पूर्व विधायक गंगा राम, जिला अध्यक्ष  ऋषि राज राणा, राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, कर्नल सुखविन्द्र राठी, सुरेन्द्र ठाकरान, शैलजा भाटिया, पूर्व पार्षद नीलम बालू, रितु कटारिया, विभा पांडे,  नरेश सहरावत, युवा प्रधान कृष्ण गाडौली, नरेश यादव हल्का प्रधान, अख्तर अली हल्का प्रधान, रतन शर्मा हल्का प्रधान, नरेश दहिया हल्का प्रधान, सतीश हल्का प्रधान, दीपचंद चेयरमैन,  रब्बु पंवार, कृष्ण बालू एवं उनकी टीम, नन्द गाबा, अनिल (बी .आर कैटरर), पी एस डाबर, कर्नल मान सिंह धनखड़, चौ.ईश्वर चेयरमैन, अतर सिंह रुहिल, श्रीमती मनजीत बैनीवाल, चौ.रामनिवास फौजी, मनोज गुप्ता, श्योचंद सरपंच, कर्नल एस एस राठी, बाल किशन बालू, तेजू राव, विनेश गुर्जर, कल्याण सिंह संधू, रविन्द्र कटारिया, बलराम नांदल आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!