बोधराज सीकरी की अगुवाई में भारत विकास परिषद लाल बहादुर शास्त्री शाखा जिसके वे संरक्षक हैं, और राजीव छाबड़ा अध्यक्ष है, ने किया दक्षिण हरियाणा के प्रांत स्तर का अधिवेशन। गुरुग्राम। दिनांक 26 फरवरी 2023, रविवार को सनसिटी स्कूल, गुरुग्राम के ऑडिटोरियम में भाविप हरियाणा दक्षिण के प्रांतीय अधिवेशन 2023 का समारोहपूर्वक आयोजन लालबहादुर शास्त्री शाखा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता विनीत गर्ग (क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तर क्षेत्र) ने की। राजकुमार अग्रवाल (क्षेत्रीय महासचिव) का सानिध्य मिला। क्षेत्रीय सचिव श्री एस एन बंसल, अनिल मंगला ने भी शिरकत की। इस अवसर पर प्रांतीय रिपोर्ट, सेवा, सम्पर्क, संस्कार, संगठन, वित्त कार्यों की रिपोर्ट एवं महिला सहभागिता रिपोर्ट – प्रांतीय कोर टीम ने डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत की। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं, प्रांतीय प्रकल्प संयोजकों एवं जिला टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विनीत गर्ग ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि कार्यकर्ता को परिषद के आदर्शों के अनुरूप कार्य करना चाहिए। समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, प्रांतीय महासचिव डॉ आर बी यादव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, प्रांतीय संगठन मंत्री अरुण अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष हितेंद्र बोहरा, सुरेंद्र जग्गा, प्रांतीय सचिव संजय शर्मा एवं प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेणु गर्ग सहित विवेकानंद तिवारी, प्रदीप शर्मा, अजय अग्रवाल, श्रीमती संतोष जैन, आर डी गर्ग, प्रदीप जैन, श्रीमती निशि सिंघल, प्रशान्त गुप्ता, विजय अग्रवाल, श्री आर के गोयल, आर के गर्ग, कंवर सेन वशिष्ट की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। सभी शाखाओं की कोर टीम, प्रान्त प्रकल्प संयोजक एवं जिला की टीम उपस्थित रही। तदोपरांत वर्ष 2023-24 के लिए प्रांतीय टीम का चुनाव के के अरोड़ा संयुक्त महासचिव हरियाणा की देखरेख में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व सम्मति से अनिल बंसल को प्रान्त अध्यक्ष, ऋषि अग्रवाल की प्रान्त महासचिव एवं दिनेश गर्ग को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। समापन पर बोधराज सीकरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजक शाखा के अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया। इस दौरान श्रीमती सुरेश सीकरी, वीनू छाबङा, विजय दीवान, ओम प्रकाश कथूरिया, सीमा- सतीश चावला, सोनिया-सुभाष सचदेवा, निताली छाबङा, चीना-ओम धमीजा, सोनिया-विजय चावला,प्रीति-दीपक भाटिया, नीलम वत्स, नैनी व अन्य जन उपस्थित रहे। Post navigation मुख्य सचिव ने गांव हरियाहेड़ा व दोहला के अमृत सरोवर का किया निरीक्षण गुरुग्राम पहुंचे जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए संगठन मजबूती के मूलमंत्र