मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार पर प्रशासन करें एफआईआर_ मुकेश डागर कोच(आप पार्टी)
ओएसडी के राजनीतिक प्रचार से जनता हो रही है परेशान _मुकेश डागर कोच (आप पार्टी)
पोस्टरों पर करें कार्रवाई नहीं तो आम आदमी पार्टी इन पोस्टों को हटाने का काम करेगी _मुकेश डागर कोच

गुरुग्राम -गुरुग्राम शहर में दिशा बताने के लिए सड़कों के मध्य में यूनीपोल लगे जो सड़कों पर दिशा बताने का काम करते हैं पर उस पर मुख्यमंत्री के नए-नए बने राजनीतिक सलाहकार जवाहर यादव जी ने जोश जोश में इन पर अपने पोस्टर लगवा दिए हैं ये गुरुग्राम की सभी मुख्य चौराहों पर जिसमें अतुल कटारिया चौक, सदर बाजार, 5 सेक्टर चौक, 4 सेक्टर, सोहना चौक,ओल्ड दिल्ली रोड, घोड़ा चौक, राजीव चौक, बसाई चौक, कोर्ट के पास मुख्य है

इन पोलो पर पोस्टर लगने के बाद सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक व जनता दिशा से भटक रहे हैं मोटर वाहन चालक दिशा भटक कर परेशान हो रहे हैं सभी रास्ते वह कॉलोनियों के नाम पोस्टों से ढक जाने के कारण गुरुग्राम की जनता को बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और मुख्यमंत्री की राजनीतिक सलाहकार पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।

प्रशासन यदि इन पोस्टरों पर कार्रवाई नहीं करता तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इन पोस्टरों को हटाने का काम करेंगे। शहर में जगह-जगह अंडर पास हो या ओवर ब्रिज सरकारी प्रॉपर्टी पर जगह-जगह बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बधाई संदेश लगे हुए हैं शहर में मेयर व पार्षद की टिकट के दावेदार अपने आकाओं को खुश करने के लिए शहर की खूबसूरती को खराब करने का काम कर रहे हैं जिससे शहर की खूबसूरती खराब हो रही और जनता त्रस्त है जब मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार ही कानून को तोड़ने का काम करेगा तो कानून कैसे जीवित रहेगा आज कानून के रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं कानून की दुहाई देने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गुरुग्राम प्रशासन को सख्त आदेश दे कि कानून को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी गुरुग्राम इकाई ये मांग करती है गुरुग्राम प्रशासन व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार इन पर जल्द से जल्द इनके ऊपर कार्रवाई करें और जो शहर की खूबसूरती को खराब करने का काम कर रहे हैं इन पर एफआईआर कर इनके खिलाफ कार्रवाई करें और निष्पक्ष करें।

error: Content is protected !!