चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

16 जनवरी, – बाढड़ा खंड सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को ई-टेंडिरिंग के खिलाफ रोष जताते हुए बाढड़ा एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पुरानी पॉलीसी को बहाल करने की मांग करते हुए बीडीपीओ कार्यालय में ताला जड़कर अनश्चितकाली धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाढड़ा खंड के सरपंचों में ई-टेंडिरिंग को लेकर रोष बना हुआ है। उसी के चलते खंड के सरंपच एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र उमरवास की अगुवाई में एकत्रित हुए और उन्होंने बाढड़ा एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सरंपचों ने मांग की है कि ईटेंडरिंग का समाप्त कर पुरानी पॉलिीसी को बहाल किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि बीते दिनों ग्राम पंचायतों की जो करीब दो करोड़ रुपये की राशि का गबन किया गया है उसे शीघ्र ग्राम पंचायतों के खाता में जमा करवाया जाए। उनकी मांग पूरी नहीं होने पर सरपंचों ने 20 जनवरी से बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़कर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। इस दौरान गोपी सरपंच एडवोकेट कुलबीर श्योराण, हुई सरपंच कुलदीप, जेवली सरपंच सोमेश, पंचगांव सरपंच शमशेर आदि मोजूद थे।

error: Content is protected !!