कृषि मंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 19 जनवरी, बीते चार दिनों के दौरान पाला पड़ने से सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिससे सरसों की फसल उत्पादन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। पाले से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसान भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में बाढड़ा के चौधरी छोटूराम किसान भवन में एकत्रित होकर विचार विमर्श किया और उसके बाद रोष मार्च निकाला। जिसके बाद किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर कृषि मंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह की शुरुआत से ही पारा जमाव बींदु के करीब पहुंचा चुका है और क्षेत्र में बर्फ जमने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान सरसों की फसल में हुआ है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों ने पाले से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भाकियू की अगुवाई में बाढड़ा के जुई रोड़ पर चाैधरी छोटुराम किसान भवन में एकत्रित होकर विचार विमर्श किया और उसके बाद पाले की भेंट चढ़े सरसों के पौधे हाथों में लेकर किसान भवन से लेकर बाढड़ा के क्रांतिकारी चौक तक रोष मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने कस्बे के मुख्य चौक पर नारेबाजी कर रोष जताया। बाद में वे बाढड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने शीघ्र पाले से हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि बीते चार दिनों के दाैरान पड़ी भयंकर ठंड के कारण सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। यदि सरकार ने 15 दिनों के दौरान गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया तो भाकियू अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगी। इस अवसर पर गिरधारी मोद, संदीप सांगवान, आंनद वालिया, दिलबाग गोपी, मंगलाराम, मीरसिंह, ब्रह्मपाल बाढड़ा,राधेश्याम उमरवास, रामफल भांडवा आदि मौजूद थे। Post navigation सरपंच एसोसिएशन बाढड़ा ने ई-टेंरिंग के खिलाफ एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, 20 जनवरी को बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ने की दी चेतावनी कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतरी खाप पंचायतें, खिलाड़ियों के समर्थन का किया ऐलान…….