सांसद ने जिला निगरानी व समन्वय समिति की बैठक को संबोधित किया

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

12 जनवरी, आने वाले 25 सालों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना को आधार मानकर अधिकारी अपनी विकास योजनाएं तैयार करें। चरखी दादरी जिले का विकास भी आगामी मास्टर प्लान के अनुसार ही करवाया जाए, जिससे कि भविष्य में नागरिकों को सभी सुविधाएं सुलभ हों।

जिलास्तरीय निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए इस कमेटी के चेयरमैन सांसद धर्मबीर सिंह ने आज ये शब्द कहे। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने कहा कि हर एक शहर और हर एक गांव का विकास इस ढंग से किया जाए कि आने वाले समय में वहां बसे नागरिकों को मूलभूत जनसुविधाएं आसानी से मिल सकें। बेतरतीब और बिना किसी योजना के विकास का लाभ होने की अपेक्षा नुकसान अधिक होता है। धर्मबीर सिंह ने कहा कि दादरी जिला का मास्टर प्लान-2041 को ध्यान में रखकर हर एक विभाग की कार्ययोजना बनाई जाए। 

इस बैठक में दादरी की उपायुक्त प्रीति, अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, नगरपरिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी, पंचायत समितियों की चेयरमैन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद ने कहा कि जिला के गांवों और शहरी कालोनियों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सिंचाई विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अभी से अपना काम शुरू कर दें। नहरी पानी की चोरी को रोकने के लिए अधिकारी पुलिस की सहायता से कार्यवाही करे। नहरी पानी की कमी को पूरा करने के लिए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखें और वह स्वयं भी इस विषय में उच्चस्तर पर बात करेंगे। सांसद को सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता पवन भारद्वाज ने बताया कि बौंद डिस्ट्रीब्यूटरी, दादरी डिस्ट्रीब्यूटरी, लोहारू फीडर, कितलाना डिस्ट्रीब्यूटरी आदि नहरों में क्षमता से कम पानी मिल रहा है। जिस कारण पानी की दिक्कत बनी हुई है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ परियोजना के तहत जिन गांवों में सडक़ें बनाई जानी हैं, उनका काम संबधित विभाग जैसे पंचायती राज, मार्केटिंग बोर्ड व लोकनिर्माण विभाग आदि शीघ्र पूरा करें। मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अजय राठी ने बताया कि जिला में चार करम के बनाए जाने वाले रास्तों की सूची तैयार की जा रही है। इस पर धर्मबीर सिंह ने आदेश दिए कि पहले पांच करम के रास्तों का काम पूरा किया जाए। खातीवास-कमोद, सांवड़-धारेडू, छपार-झोझू आदि सडक़ों का काम जल्दी पूरा किया जाए।

बैठक में सांसद ने निर्देश दिए कि आने वाले दो महीनों में बिजली वितरण निगम अपनी लाईनों की मरम्मत और ट्रांसफार्मर आदि नए स्थापित करने का काम करे ले। जिससे कि गर्मियों के मौसम में लोगों को निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति मिल सके। उन्होंने विभाग के अधीक्षक अभियंता रणबीर सिंह को निर्देश दिए कि लोहे के खंबों को हटाया जाए। कोई ट्रांसफार्मर जल जाए तो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि 24 घंटे में खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर नया लगा दिया जाए। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जलजीवन मिशन के कार्यों को प्रशासनिक अधिकारी अपनी निगरानी में पूरा करवाए। उन्होंने कहा कि गांव जावा के जलघर का अधीक्षक अभियंता वीरेंद्र हुड्डा स्वयं निरीक्षण करके आएं। इसी प्रकार रूपगढ़ माईनर का उपायुक्त मौके पर जाकर निरीक्षण कर इस मामले में आगे ठोस कार्यवाही करें।

सांसद ने कहा कि गांवों के जोहड़ों का सुधार करने के लिए सिंचाई विभाग, पंचायती राज, एमकाडा विभाग मिलकर रूपरेखा तैयार करें। उन्होंने इस बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्र्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान आदि की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विकास परियोजनाओं पर भी तीव्रता से कार्य करने के आदेश दिए।

सडक़ सुरक्षा के प्रति गंभीर दिखाई दिए सांसद धर्मबीर सिंह:
सांसद धर्मबीर सिंह आज की बैठक में सडक़ सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी और 334 बी का सुधार करने के संबधित कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए।

सांसद ने कहा कि महेंद्रगढ़ रोड का सुधार कर इसे वाहनचालकों के लिए सुविधाजनक बनाया जाए। इसी प्रकार समसपुर से महेंद्रगढ़ बाईपास चौक तक सडक़ की हालत खस्ता है। उन्होंने कहा कि सडक़ों का ठीक रखरखाव ना होने से दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक रहती है, जो कि उचित नहीं है। सडक़ों की सर्विस लेन पर वाहनों के लिए साईनबोर्ड आदि लगाए जाएं। जिला में एक्सीडेंट के जो ब्लैक स्पॉट हैं, उनको चिन्हित किया जाए।

उपायुक्त की सराहना की सांसद ने:
बैठक समाप्त होने के बाद सांसद धर्मबीर सिंह ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दादरी को जल्दी ही नए ग्रीन कॉरीडोर से जोड़ा जाएगा, जिससे यहां से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी कम हो सकेगी। एयरपोर्ट पहुंचना सुगम होगा तो दादरी का औद्योगिक विकास भी अवश्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एसटीपी पाईपलाईन के प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त प्रीति की सराहना करते हुए कहा कि वे जिला के विकास के प्रति काफी संवदेनशील हैं और इस दिशा में भरसक प्रयास कर रही हैं।

बैठक में ये रहे मौजूद:
बैठक में उपायुक्त प्रीति, अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया के अलावा नगरपरिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी, नगराधीश रेणुका, एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, एसडीएम नवीन कुमार, अधीक्षक अभियंता रणबीर सिंह, पवन भारद्वाज, वीरेंद्र हुड्डा, कार्यकारी अभियंता रमेश गौड़, भरत सिंह, कृष्ण कुमार, रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन सुधीर चांदवास, वन मंडल अधिकारी दिलीप सिंह, उप निदेशक डा. जसवंत जून, राजवंती यादव, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा, कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण, डा.  संजय गुप्ता, बीडीपीओ निशा तंवर, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश राठौर  मौजूद रहे।

error: Content is protected !!