किसानों ने फसलों पर एमएसपी की गारंटी के क़ानून बनाए जाने का मुद्दा कांग्रेस के घोषणा पत्र में रखने को कहा।
किसानों ने राहुल गांधी को किसान समस्याओं और मुद्दों से कराया अवगत।

गुरुग्राम, 10 जनवरी 2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि शाहाबाद में भारत जोड़ों यात्रा के लंच ब्रेक में 30 से ज़्यादा किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ राहुल गांधी ने मुलाक़ात की।

भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने देश के विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ किसानों के मुद्दों एवं समस्याओं पर किसान प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।इस अवसर पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा,राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा तथा भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत एवं गुरुग्राम से चौधरी संतोख सिंह एवं अन्य किसान नेता शामिल थे।

इस अवसर पर किसानों ने मुख्य रूप से फसलों पर एमएसपी की गारंटी के क़ानून बनाए जाने का मुद्दा उठाया तथा किसान समस्याओं तथा अन्य मुद्दों से अवगत कराया।राहुल गांधी ने कहा कि एमएसपी गारंटी क़ानून पर गंभीरता से काम करने की ज़रूरत है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक रूप से इस मुद्दे पर विचार विमर्श चल रहा है।

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश में जहाँ कहीं भी युवाओं से पूछते हैं कि वह कया बनना चाहते हैं,तो किसी ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहता है,किसी ने कहा कि वह वक़ील बनना चाहता है,कोई पुलिस और आर्मी में भर्ती होना चाहता है,किसी ने कहा कि वह बिज़नेसमैन बनना चाहता है,लेकिन किसी युवा ने ये नहीं कहा कि वह किसान बनना चाहता है।राहुल गांधी ने कहा कि देश में ऐसी नीतियां बनाने की ज़रूरत है ताकि युवा कहें कि हमें किसान बनना है।

इस अवसर पर चौधरी संतोख सिंह ने फ़सल बीमा योजना में त्रुटियों का मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत पिछले पाँच वर्षों में बीमा कंपनियां लगभग 40 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का मुनाफ़ा कमा चुकी है,लेकिन किसानों को कुछ नहीं मिलता।उन्होंने कहा कि फ़सल बीमा योजना किसानों के हित को ध्यान में रखकर बनानी चाहिए।इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में है।राहुल गांधी का किसान प्रतिनिधियों के साथ संवाद लगभग 50 मिनट तक चला।

error: Content is protected !!