चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 02 जनवरी, – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सोमवार को गांव झोझू कलां में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद अरविंद सांगवान के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीद अरविंद के स्वजनों को ढांढस बढ़ाते हुए सांत्वना दी। उनके साथ भाजपा दादरी जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी भी मौजूद रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि शहादत से बड़ा कोई बलिदान नहीं है। सैनिकों के बलिदान की बराबरी किसी भी चीज से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि किसी का जवान बेटा चला जाए, मां-बाप के लिए इससे बड़ा दुख नहीं हो सकता। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार देश सेवा कर रहे सैनिकों, अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों व उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सरकार द्वारा शहीदों की स्मृति में राजकीय स्कूलों व अन्य संस्थानों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जा रहा है। जिससे आने वाली पीढ़ी भी शहीदों से प्रेरणा ले सकें। किसानों के साथ किया संवाद गांव झोझू कलां में पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों व किसानों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करवाया जा रहा है। गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। धनखड़ ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। किसानों को समय-समय पर आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसानों को अनुदान देकर दूसरी फसल उगाने व नई तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दौरान 13 कन्नी प्रधान सूरजभान सांगवान, झोझू कलां महिला कालेज समिति प्रधान धर्मवीर, राज सरपंच चंदेनी, सुरेंद्र पाल अधिवक्ता, कर्मवीर झोझू, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, सुशील ठेकेदार, नरेश ठेकेदार झोझू, धर्मवीर झोझू, विक्रम शीशवाला, धर्मवीर शीशवाला, हरिकिशन झोझू, कर्मपाल फौगाट, गजेंद्र नंबरदार बीडीसी, राकेश झोझू, कुलवंत झोझू, पवन झोझू, जगबीर झोझू भी मौजूद थे। Post navigation संत हर पल को नया मानकर कर्म में रखते हैं विश्वास : कंवर साहेब खुले पड़े सीवर के मैन हाल में गिरा गौवंश, समाज सेवी व स्थानीय निवासियों ने गौवंश की जान बचाई