भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व मदन मोहन मालवीय को भी किए श्रद्घासुमन अर्पित भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। श्री गौड़ ब्राह्मïण सभा द्वारा रविवार को मौहल्ला चौधरियान स्थित श्रीगौड़ सभा भवन के सामने कन्या प्राथमिक पाठशाला में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती एवं विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी लालचंद जोशी, पूर्व विधायक सुभाष शर्मा कोटपुतली तथा पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गौड़ सभा में चल रहे शारदा संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने सभी अतिथियों से मां सरस्वती व भगवान परशुराम का पूजन करवाया। इसके बाद सभी अतिथियों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्घा सुमन अर्पित किए। इसके बाद अतिथियों द्वारा समाज के करीब एक सौ मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इन मेधावी छात्रों में नीट, एमबीबीएस, जेआरएफ, आईआईटी, टैक्नीकल, खेल, वैज्ञानिक, सीए, लेफ्टिनेंट, सरकारी नौकरी, पार्षद, पत्रकार व समाजसेवी सहित दसवीं व बारहवीं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि विप्र समाज ने हमेशा समाज को सही दिशा दिखाने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि आज गौड़ ब्राह्मïण सभा ने देश के अनमोल रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी पाजपेई व महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें याद करके व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करके एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए गौड़ सभा के प्रधान राकेश मेहता की जितनी प्रसंशा की जाए कम है। पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज देश जो हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सपना देखा था उसी राह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व महामना मदन मोहन मालवीय के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि आज समाज में शिक्षा का बड़ा ही अह्म योगदान है और हर क्षेत्र में कंपीटिशन पैदा हो गया है इसलिए गौड़ ब्राह्मïण सभा ने समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करके उनमें नई उर्जा का संचार किया जिससे वे कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम को समाजसेवी लालचंद जोशी, पूर्व विधायक सुभाष शर्मा तथा राधेश्याम शर्मा ने भी संबोधित किया। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान डा. रामनिवास मानव की अध्यक्षता में अनेक कवियों जिनमें दलबीर फूल, प्रमोद वत्स, त्रिलोक फतेहपुरी, जयप्रकाश कौशिक, संजय पाठक तथा डा. जितेंद्र भारद्वाज जिन्होंने कुशल मंच संचालन के साथ अपनी कविताएं भी प्रस्तुत की। अंत में गौड़ सभा के प्रधान राकेश मेहता एडवोकेट ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सचिव कृष्ण कुमार, अर्जुनलाल शर्मा, शिवकुमार मेहता, किशनलाल शर्मा, सुनील गौड़, धीरज शर्मा, मोहित भारद्वाज, अमित पांडे, विपिन शर्मा, इंद्रलाल शर्मा, रामौतार कौशिक, विजय गोस्वामी, अशोक कौशिक, दयाकिशन शाडिल्य, पीड़ी गौड़ तथा वाईके शर्मा सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। Post navigation महेंद्रगढ़ जिला परिषद चेयरमैन के चुनाव में फंसा पेंच विकास पुरुष का दावा हुआ हवा हवाई