चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 24 दिसंबर, – शुक्रवार को सिक्किम में हुए सड़क हादसे में शहीद हुए जवानों में एक जवान चरखी दादरी जिले के झोझू कलां का भी शामिल है। उनके हादसे में शामिल होने की खबर के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। शुक्रवार को सेना की एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार होने के कारण सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें झोझू कलां निवासी अरविंद पुत्र राजेंद्र भी शामिल हैं। उनके शहीद होने खबर गांव पहुंचने के बाद से गांव में शोक की लहर है। राज राइफल के जवान अरविंद करीब 14 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और उनकी पत्नी चरखी दादरी महिला पुलिस थाने में बतौर एचसी कार्यरत है। शहीद अरविंद के आठ साल का एक लड़का है। उनका पार्थिव शरीर पहले दिल्ली के राजपुताना राइफल सैंटर लाया जाएगा। उसके बाद रविवार दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा। Post navigation चकबंदी के दौरान हुई अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में रोष, पंचायत के बाद सौंपा ज्ञापन महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर उनकी याद में संयुक्त किसान मोर्चा व युवा कल्याण संगठन ने एकता पार्क में श्रद्धासुमन अर्पित किए