चकबंदी के दौरान हुई अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में रोष, पंचायत के बाद सौंपा ज्ञापन

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

23 दिसंबर, गांव खोरड़ा में चकबंदी के दौरान हुई अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में पचायत का आयोजन कर रोष जताया। उसके बाद ग्रामीण बाढड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने चकबंदी के दौरान हुई खामियों को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर खामियों को दुरुस्त करवाने की मांग की।

ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में चकबंदी के दौरान काफी खामियां की गई। जिसको लेकर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बार-बार अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों में खासा रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि जब इस संबंध में पटवारी से बात की जाती है तो वह संतोषजनक जवाब नहीं देता है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से चकबंदी के दौरान की गई खामियों को को दुरुस्त करने की मांग की है ताकि उन्हें समस्या से निजात मिल सके।  

You May Have Missed

error: Content is protected !!