चौ॰ बंसी लाल विश्वविद्यालय के यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थी कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर बांधा समां

महिला महाविद्यालय को दान स्वरूप मिलीं चार बसें
बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर कर रही क्षेत्र का नाम रोशन : सोमबीर घसोला

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

14 दिसंबर, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय द्वारा महिला महाविद्यालय झोझू कलां में आयोजित चौथे यूथ फेस्टिवल उत्कर्ष में क्रेशर एसोसिएशन चरखी दादरी के प्रधान समाज सेवी सोमबीर घसौला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बतौर विशिष्ट अतिथि, जिला पार्षद प्रतिनिधि सोनू साहूवास, पार्षद मनदीप डालावास और मास्टर नरेश कुमार ने शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला महाविद्यालय झोझू कॉलेज की प्रबंधन समिति के प्रधान धर्मवीर सिंह ने की। यूथ फेस्टिवल उत्कर्ष में गवर्निंग बॉडी के सचिव योगेश सांगवान, सूबेदार गदर सिंह और कैप्टन लक्ष्मी नारायण की गरिमामय उपस्थिति रही।

समाज सेवी सोमबीर घसौला ने बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। नाममात्र सुविधाओं के बावजूद भी आज हमारी बहन बेटियां हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम इस ग्रामीण क्षेत्र में महिला कॉलेज खोलने की उस सोच को सलाम करते हैं। इस एरिया के लोग बड़े दानी हैं जो सोचते हैं उसे पूरा करने का दम रखते हैं।

उन्होंने कहा कि इस झोझू क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की बहुत जरूरत है इसलिए यहां मेडिकल कॉलेज खोलने के हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बहन बेटियों को कॉलेज में आने जाने की परेशानी को ध्यान में रखते हुए क्रेशर एसोसिएशन झोझू कलां से बलजीत घसोला, धर्मवीर घसोला, बलविंद्र उर्फ कालिया, सुशील कुमार, मास्टर नरेश यादव और सुरेश यादव तथा गावड़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी और स्वयं सोमबीर घसोला ने तीन बसें दान की हैं और एक बस समाज सेवी सोनू पहल ने दी है। इस तरह इस महिला महाविद्यालय को कुल चार बसें दान स्वरूप मिलीं हैं। दाढ़ी बाना से विनीत कुमार और विक्रमजीत चंदेनी ने एक लाख रुपए कॉलेज को दान किया। खेड़ी बुरा से लीलू फाेजी ने वाटर कूलर तथा जिला पार्षद मनदीप डालावास ने पचास हजार रूपए दान किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस कॉलेज की जो जो मांग होंगी उसे पूरा करने में उनका और क्रेशर एसोसिएशन और सामाजिक कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने यहां इस कॉलेज में नए नए कोर्स शुरू करने पर बल दिया ताकि यह एरिया शिक्षा का हब बन सके। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति को बसों की चाबियां सौंपी। कॉलेज प्राचार्य डा अनूप सांगवान ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। 

कार्यक्रम में विश्वविद्याल के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा सुरेश मलिक, युवा कल्याण विभाग की सचिव डा आशा पूनिया की गरिमामय उपस्थिति रही।

ये रहे यूथ फेस्टिवल उत्कर्ष के मुकाबलों के परिणाम:

क्लासिकल वोकल सोलो में आदर्श महिला महाविद्यालय प्रथम स्थान, एमएनएस राजकीय महाविद्यालय संस्कृत श्लोक उच्चारण में एमएनएस राजकीय महाविद्याल ने प्रथम, वैश्य कॉलेज भिवानी एवं केएम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन द्वितीय और जनता कॉलेज दादरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फॉक डांस हरियाणवी में वैश्य कॉलेज भिवानी ने प्रथम, महिला महाविद्यालय झोझू कलां ने द्वितीय तथा एमएनएस राजकीय महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत डिक्लेमेशन में एमएनएस राजकीय महाविद्यालय ने प्रथम, सीएबएलयू यूटीडी ने द्वितीय और राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय ने तृतीय स्थान तथा आदर्श महिला महाविद्यालय ने चौथा स्थान प्राप्त किया। स्किट हिंदी, अंग्रेजी, हरियाणवी में वैश्य कॉलेज भिवानी ने प्रथम,एमएनएस राजकीय महाविद्यालय ने द्वितीय तथा सीएबएलयू यूटीडी ने तृतीय और राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय ने चौथा स्थान प्राप्त किया। मेंहदी में राजकीय महिला महाविद्यालय बहल ने प्रथम, राजकीय पीजी कॉलेज चरखी दादरी ने द्वितीय तथा केएम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्टूनिंग में चौधरी बंसी लाल राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम ने प्रथम, वैश्य कॉलेज भिवानी ने द्वितीय और राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इंडियन क्लासिकल म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल (पी) में एमएनएस राजकीय महाविद्यालय ने प्रथम, सीएलबीएलयू यूटीडी ने द्वितीय और वैश्य कॉलेज भिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता रहे।

इस अवसर पर विश्वविद्याल के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा सुरेश मलिक, युवा कल्याण विभाग की सचिव डा आशा पूनिया, हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक एवं सुप्रसिद्ध लोक कलाकार महावीर गुड्डू, सुप्रसिद्ध राघवेंद्र मलिक, यूथ फेस्टिवल के कन्वीनर प्राचार्य डा अनूप सांगवान, सह कन्वीनर डा मंजू, आयोजन सचिव डा शर्मिला, डा पूनम, प्राचार्य डा यशवीर सिंह, प्राचार्य डा संजय गोयल, प्राचार्य प्रेमलता जोशी, डा मुल्तान सिंह, शमशेर सिंह, डा मुकेश यादव, अहलावत, पीआरओ ऋषि शर्मा, सुपरवाइजर रविंद्र शर्मा, सूरजभान प्रधान सांगवान खाप 13, डा कविता शर्मा, एसएचओ बीर सिंह, पूर्व सरपंच अत्तर सिंह, राज सिंह, सोम वकील, हरकिशन, आदि मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!