बंदरों के आतंक से निजात दिलाए नगर परिषद :- मुकेश कुमार ( मिक्की) भारत सारथी सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला सोहना नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नम्बर 9 गांव जख्खोपुर के ग्रामीण बंदरों के आतंक से परेशान है ! ग्रामीण ने बंदरों से निजात दिलाए जाने की मांग की है। समाज सेवी मुकेश कुमार ( मिक्की) ने बताया कि वार्ड नंबर 9 मे पिछले कई वर्षों से बंदरों ने आतंक मचा रखा है। अब उनकी संख्या में ओर बैठोतरी हो गई है ! दिन हो या रात किसी भी समय बंदरों के झुंड घरों में घुस जाते हैं और उत्पात मचाते हुए घरों में रखा खाने का सामान उठा ले जाते हैं। वही कंवरपाल (के •पी) ने बताया बंदरों के खौफ के चलते महिलाओं व बच्चों ने छतों पर जाना बंद कर दिया है। बीते दिनों बंदरों के डर से छत से गिरकर वो खुद घायल हो चुके है। मेरे अलावा भी कई लोगो को बंदरों द्वारा घायल किया जा चुका है! उन्होंने बंदरों से निजात दिलाए जाने की मांग की है। बता दे सोहना कस्बे में लंबे समय से बंदरों को पकड़ने के लिए मांग की जा रही है। लेकिन नगर परिषद् द्वारा कोई कारगर प्रयास अभी तक नहीं किए गए। अक्सर सोहना कस्बे वार्डों में बंदर घरों की छतों व पेड़ों पर उछल कूद करते नजर आते हैं। उन्हें जब भूख लगती है तो वह घरों के अंदर रखी खाने पीने की चीज उठाकर ले जाते हैं। छतो पर सुख रहे कपड़ो भी उठा कर ले जाते और उन्हे फाड़ देते है! वहीं बंदरों के आतंक से आम लोग इतना डरे हुए हैं कि उन्होंने छतों पर बैठना व कपड़े सुखना भी बंद कर रखा है। कभी कभार अगर कुछ सामान तेज धूप में सूखने के लिए डाल दिया जाता है तो वह बंदर उठाकर ले जाते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो बंदरों के झपटने से घायल हो चुके हैं। इन बंदरों के आतंक की शिकायत कई बार की जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया ! जख्खोपुर के ग्रामीण मॉस्टर कंवरपाल ( के • पी ) ने बताया बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए पार्षद मुकेश कुमार ( मोगली) से की । लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में नगर परिषद एक्सन विक्की कुमार का कहना है ! बंदरों को पकड़ने के लिए प्लान किया जा रहा है! जल्द ही बंदरों के उत्पात की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। Post navigation सोहना बार का चुनाव 16 दिसम्बर को जिसमें कुल 435 मतदाता वकील अपने मत का उपयोग सोहना नगर परिषद बोर्ड की आम बैठक परिषद सभागार में शांतिपूर्वक संपन्न !