चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

11 दिसंबर, बाढड़ा के मॉडल संस्कृति स्कूल में अध्यापकों के पद रिक्त होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय में अध्यापक नहीं होने व परीक्षा समय नजदीक होने के कारण अभिभावकों की चिंता बढ़ी हुई है। इसी को लेकर ग्रामीण प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिले और उन्हें ज्ञापन देकर विद्यालय के रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति करवाने की मांग की।

ग्रामीण एसएमसी प्रधान कृष्ण ठेकेदार, नवीन, बलवान, प्रवीन आदि ने बताया कि बाढड़ा उपमंडल के मॉडल संस्कृति स्कूल मे क्षेत्र के कई गांवों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं लेकिन विद्यालय में कई विषयों के अध्यापकों के पद कई दिनों से रिक्त पड़े हैं। अध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को सुचारू नहीं रख पा रहे हैं और पीछड़ते चले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा का परीक्षा का समय भी दूर नहीं है जिसके चलते विद्यार्थियों पर परीक्षा में अनुतीर्ण होने का खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि दर्जनभर से अधिक पद रिक्त होने के कारण विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं इसलिए शीघ्र रिक्त पदों पर नियुक्ति करवाई जाए ताकि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को सूचारू कर सके। कृषि मंत्री ने ग्रामीणों को जल्द विद्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति करवाकर उनकी समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!