सीएम फ्लाइंग टीम के द्वारा सूचना पर की गई कार्रवाई

इसी प्लांट में बिजली चोरी भी पकड़ी और प्लांट किया सील

फतह सिंह उजाला

मानेसर/पटौदी ।   मानेसर क्षेत्र में अवैध रूप से वाटर सप्लाई करने के साथ-साथ एक आर ओे प्लांट का भंडाफोड़ किया गया है । सीएम फ्लाइंग स्क्वाड को अपने सूत्रों के द्वारा इस संदर्भ में सूचना प्राप्त हुई थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम फ्लाइंग स्क्वाड में शामिल रहे सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र, सब इंस्पेक्टर रणधीर, इएसआई समय सिंह , जेई अमन कुमार नगर निगम , मानेसर बिजली विभाग से जेई रामप्रसाद और मानेसर की गुप्तचर विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा यह कार्यवाही बुधवार को अमल में लाई गई ।

सूत्रों से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि थाना मानेसर क्षेत्र में शामिल गांव मानेसर में ही जय नारायण पुत्र राम सिंह के द्वारा अपने प्लाट में श्रीकृष्ण वाटर सप्लायर के नाम से अवैध आर ओ प्लांट लगाया गया है । इतना ही नहीं इस अवैध आर ओ प्लांट में बिजली चोरी करके लंबे समय से बिजली विभाग को चूना लगाते हुए अपना अपना काम किया जा रहा है । इस संदर्भ में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र, सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह , इएसआई समय सिंह , नगर निगम मानेसर के जेई पवन कुमार , बिजली विभाग के जेई रामप्रसाद और गुप्तचर विभाग मानेसर की संयुक्त टीम के द्वारा गांव मानेसर में ही उपरोक्त जयनारायण के प्लाट में लगे अवैध आर ओ के अवैध प्लांट पर छापेमारी की गई । छापामार टीम के द्वारा आर ओ प्लांट के मालिक जय नारायण जो कि मौके पर ही मौजूद मिला, उससे आर ओ प्लांट से संबंधित अधिकारिक और अधिकृत दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । लेकिन मालिक किसी भी प्रकार के छापामार दल को संतोषजनक दस्तावेज उपलब्ध करवाने में असफल रहा । बताया गया है कि यहां आर ओ प्लांट में मालिक के द्वारा 20 लीटर और 10 लीटर के कैंपर भरकर अवैध रूप से सप्लाई कर विभिन्न स्थानों पर बिक्री किए जा रहे थे।

जिस प्लाट में आर ओ प्लांट लगाया गया ,उसी के साथ में ही आर ओ प्लांट मालिक जय नारायण का अपना घर भी मौजूद है । छापामार दल के द्वारा दोनों स्थानों पर बिजली आपूर्ति की भी बारीकी और गहराई से जांच की गई। यहां जांच में सीएम फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा यह पाया गया कि आर ओ प्लांट मालिक के द्वारा अपने घर में जो बोरवेल लगाया गया है , उसी बोरवेल से ही आर ओ प्लांट के लिए पानी की भी आपूर्ति ली जा रही है । इस प्रकार से मौके पर मालिक के द्वारा बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर बिजली विभाग के जेई के द्वारा एल एल 1 काटी गई तथा नगर निगम के जेई द्वारा बोरवेल से आरओ प्लांट तक बिछाए गए सभी पाइपलाइन को सील कर दिया गया । बताया गया है कि यहां बिजली चोरी जांच के दौरान 5 किलो वाट बिजली की चोरी करना पाया गया । इसके बाद में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड टीम और बिजली विभाग के द्वारा बिजली का मीटर उतार कर अपने कब्जे में ले लिया गया । अब इस बात का बिजली विभाग के द्वारा आकलन किया जा रहा है कि यहां पर कितने बीते लंबे समय से बिजली चोरी की जा रही थी । उसी के अनुपात में आरोपी मालिक के खिलाफ बिजली विभाग के नियम के मुताबिक जुर्माना पेनल्टी सहित अन्य कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!