दुकानों के आगे लगे तखत, अपनी सीमा से बाहर लगे हुए साइन बोर्ड हटाए गए ! भारत सारथी सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला सोहना नगर परिषद ने आज बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर परिषद से लेकर बस स्टैंड मार्ग पर तखत व दुकानों के आगे लगे साइन बोर्ड हटा दिए। जहां कुछ दुकानदारों ने नगर परिषद प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर आरोप लगाया और कहा कि नगर परिषद एकतरफा कार्यवाही करती है सभी को एक समान से नहीं लेती। निजी जानकारों के कुछ नही उठाती।चुप चाप चले जाते हैं।अतिक्रमण हटाने को लेकर आज नगर परिषद के स्ट्रीट इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया की नगर परिषद द्वारा बाजार में दुकानों के आगे लगे तखत, अपनी सीमा से बाहर लगे हुए साइन बोर्ड हटाए गए हैं जो भी अवैध लगे हुए थे ।इन्होंने बाजार को सिकुड़ा कर रखा है।उन्होंने कहा कि अभी यह अभियान कई दिन तक चलेगा । वहीं उन्होंने बाजार के व्यापारियों से अपील की है कि वह वन यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन की बिक्री ना करें जो कि अवैध है ।उसके अलावा दुकानदार कूड़ा करकट बाजार से निकलने वाली नगर परिषद की गाड़ी में डालें। सभी दुकानदार अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें ।हम पहले भी दो से तीन बार सभी व्यापारियों को अवगत करा चुके हैं। नगर परिषद का टैंपू सुबह और शाम दो बार बाजार से निकलता है उसमे कूड़ा डालें। जिससे सफाई व्यवस्था सुचारू रखी जा सके। यदि व्यापारी बाजार में सड़क सफाई करने के बाद यदि कोई भी दुकानदार कूड़ा बाहर फेंकता हुआ पाया गया तो उसका चालान भी किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद से सोनम, अमित अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद थे। अतिक्रमण हटाओ अभियान बिना पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाया गया था।जिसको लेकर स्ट्रीट इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस की सुरक्षा मांगी थी लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने स्टाफ की कमी बताया। Post navigation लोगों ने जो आप पर जो विश्वास जताया है उस पर आप सभी जनप्रतिनिधि खरे उतरे :– इंजीनियर राजकुमार जाजोरिया नुक्सान झेलने की बजाए खुद ही अपने अतिक्रमण हटा लें दूकानदार :- मनोज (बजरंगी )