नवनियुक्त सरपंच मुस्कान पत्नी कयूम खान के अलावा 10 पंचों ने भी शपथ ली । 

भारत सारथी सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला

शनिवार को गांव किरण की खेड़ली की नई छोटी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह ग्राम संरक्षक इंजिनियर राजकुमार जाजोरिया , अधीक्षक अभियंता एवम् मेम्बर टैक्निकल , उपभोगता शिकायत निवारण फोरम, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुरुग्राम की अध्यक्षता में प्राईमरी स्कूल किरण की खेड़ली में आयोजित किया गया ।

नवनियुक्त सरपंच मुस्कान पत्नी कयूम खान के अलावा 10 पंचों ने भी शपथ ली । शपथ ग्रहण समारोह में महिला सरपंच के अलावा 4 महिला पंचों ने भी शपथ ली । महिला सशक्तिकरण के अध्याय में आज एक खूबसूरत अध्याय जुड़ गया है । इंजीनियर राजकुमार जाजोरिया ने सभी जीते हुए सभी 10 पंचो एवम् सरपंच मुस्कान पत्नी कय्यूम खान को बधाई भी दी और जीते हुए सभी पंच, सरपंच से कहा कि आप पूरी ईमानदारी और मेहनत से गांव का विकास कराएं जिससे कि लोगों ने जो आप पर जो विश्वास जताया है उस पर आप खरा उत्तर सके और बताया कि पंचायती राज तंत्र बहुत पुराना है । गांव की सरकार बहुत जरूरी है क्योंकि गांव के विकास से ही राज्य का विकास होगा ।

error: Content is protected !!