चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

04 दिसंबर, जिला के गांव मकड़ाना में जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को दादरी-चिड़िया सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक सड़कमार्ग जाम रहने के कारण वहां वाहनों की कतार लग गई। बाद में पुलिस कर्मचारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवाया।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गांव मकड़ाना के बस अड्डे पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण वाहन चालकों को वहां से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों कों समस्या से अवगत भी करवाया जा चुका है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले भी जाम लगाया था लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों ने रविवार को दोबारा से जाम लगाकर रोष जताया। जाम लगा रहे लोगों ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हो पाने के कारण वाहनों के आने पर सड़क पर भरा पानी उनके घरों में पहुंच जाता है। जिसके कारण उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन प्रशासन व जन प्रतनिधि उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण वे रोड जाम करने को मजबूर हुए हैं। जाम की सूचना मिलने पर झोझू पुलिस थाना में कार्यरत शिव कुमार व राजपाल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

error: Content is protected !!