26 वर्षीय दोनों युवक करीब पांच-छह साल से रह रहे बाहर, नहीं है युवकों का आपराधिक बैकग्राउंड चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 04 दिसंबर, राजस्थान में चर्चित गेंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड के तार चरखी दादरी जिले से जुड़े हुए हैं। इस हत्याकांड में जिले के गांव डांडमा निवासी दो युवक शामिल है जिन्हें राजस्थान पुलिस ने हत्याकांड के कुछ समय बाद झूंझनू के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बाढड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव डांडमा निवासी युवकों के हत्याकांड में शामिल होने की पुष्टि बाढड़ा थाना पुलिस ने की है जिसके बाद से क्षेत्र में इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सीकर दिनदहाड़े गेंगस्टर राजू ठेहठ की बदमाशों ने उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के तार बाढड़ा क्षेत्र तक पहुंच गए हैं। हत्याकांड में में शामिल गांव डांडमा के दो युवकों को पुलिस टीम ने हथियारों सहित झुंझनू जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों युवक लारेंस बिश्रोई गेंग के गुर्गे रोहित गोदारा के सपंर्क में होने की जानकारी मिली है। शनिवार को लारेंश बिशनोई गेंग के विरोधी माने जाने वाले राजू ठेहठ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर बदमाश वहां से भाग निकले थे। शाम तक राजस्थान पुलिस की टीम ने उनको दो जगह पर घेर लिया और पांच बदमाशों को हिरासत मे लेने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस पर भी गोली चला दी। इससे बचाव में पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार कर बदमाशों को हिरासत में ले लिया। राजस्थान पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाढड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव डांडमा निवासी सतीश रंगा व जतिन उर्फ जोनी के रुप में हुई है। हत्याकांड में दो युवक डांडमा के शामिल: एसएचओ बाढड़ा एसएचओ कप्तान सिंह ने बताया कि राजू ठेहठ हत्याकांड में जो बदमाश पकड़े गए हैं उनमें दो युवक डांडमा के रहने वाले है जो बीते कई दिनों से बाहर राजस्थान में ही रह रहे थे। करीब पांच साल से रह रहे थे बाहर: ग्रामीण ग्रामीणों ने उनका नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि जतिन व सतीश की उम्र करीब 26 साल है और दोनों बीते पांच-छह साल से दिल्ली या राजस्थान रह रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार सतीश दसवीं पास है और वे दो भाई बहन हैं और उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है। सतीश शादीशुदा है और उसका एक ढाई साल का लड़का भी है। वहीं जतिन भी दसवीं पास है और उसके अलावा उसके दो भाई और है जिनमें से एक गांव खेतीबाड़ी करता है और दूसरा गुरुग्राम-दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। जतिन का पिता राजमिस्त्री का कार्य करता है। दोनों युवक रोहित गोदारा के साथ लिए गए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे। नहीं है आपराधिक रिकॉर्ड : गांव डांडमा निवासी जो युवक राजू ठेहठ हत्याकांड में शामिल हैं उनका पुराना अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा में इनके खिलाफ केस दर्ज नहीं है जबकि राजस्थान में भी मारपीट के अलावा किसी बड़े अपराध में संलिप्त होने की जानकारी इनके बारे में नहीं मिली है। Post navigation जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने दादरी-चिड़िया सड़कमार्ग पर लगाया जाम जन समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी