250 गांवों में खोले जाएंगे ओपन जिम

प्रदेश में एक हजार गांवों में बनाई जाएगी सुविधाजनक लाइब्रेरियां

पहले चरण में प्रदेश के एक हजार गांवों की फिरनी होगी पक्की

चंडीगढ़, 25 नवम्बर- हरियाणा के पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिसंबर का कार्यक्रम सफल कार्यक्रम रहेगा। यह कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदे्ïश्य से मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से दिसम्बर माह में पानीपत में ही मेगा रोजगार मेला आयोजित करेगी। इस मेले में बड़े-बड़े उद्योगों के मालिकों को बुलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस काबिल बनाना है ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सके इसको लेकर प्रदेश के एक हजार गांव में लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी ।

मंत्री सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय स्काईलार्क मोर्टल में अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता का बड़ा हिस्सा है। युवाओं के लिए गांव में 250 ओपन जिम खोले जाएंगे ताकि वो स्वस्थ रहे और अच्छा विचार लेकर अपने मिशन को मजबूत बनाएं।

मंत्री ने कहा कि 6500 से ज्यादा गांव में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि 1000 संस्कृति केंद्र अगले साल तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 19 हजार  तालाब हैं। पहले चरण में एक हजार तालाबों का सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तालाबों के साथ अच्छी बैठने की व्यवस्था की जाएगी। फूलों को लगाया जाएगा एक अच्छा तालाब कैसे बनता है इसका नजारा प्रदेश भर में बहुत जल्द दिखाई देगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक हजार गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा व स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी। गांव में भी शहरों जैसा माहौल हो इसकी व्यवस्था हरियाणा सरकार ने शुरू की है। जो वायदे किए थे उनको समय रहते पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का विशेष ख्याल रखे हुए हैं हर साल किसानों को किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि 12 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की सम्मान निधि राशि प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!