चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

01 दिसंबर, लोहारू रोड़ स्थित इफको खाद बिक्री केंद्र पर वीरवार को पुलिस की मौजूदगी में यूरिया खाद का वितरण किया गया। लंबे समय से यूरिया मिलने का इंतजार कर रहे किसानों ने खाद मिलने के बाद राहत की सांस ली है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को बाढड़ा इफको केंद्र पर यूरिया के 435 बैग पहुंचे थे। लेकिन यूरिया की किल्लत के चलते बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए वहां पहुंच गए थे। जिसके बाद अव्यवस्था बनती देख यूरिया वितरण को बंद करना पड़ा था। जिससे गुस्साए किसानों ने इफको केंद्र के सामने नेशनल हाईवे 334 बी पर जाम लगाकर रोष जताया था। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खाद उपलब्ध करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था। इस दौरान वहां मौजूद किसानों के आधार कार्ड लेकर उन्हें वीरवार सुबह खाद उपलब्ध करवाने की बात कही गई थी। जिसके तहत किसानों को यूरिया उपलब्ध करवाई गई। यूरिया वितरण के दौरान व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर तैनात रही। जिसके चलते शांतिपूर्वक ढंग से यूरिया का वितरण किया गया और लंबे सयम से खाद का इंतजार कर रहे किसानों ने यूरिया मिलने के बाद राहत की सांस ली।

error: Content is protected !!