कर्नल दिनेश ढींगरा ने राजकीय महाविद्यालय जटौली पहुंचे

कैडेटों को मेहनत-सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने दी प्ररेणा

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम  । 
   8वीं हरियाणा बटालियन एनसीसी, रेवाड़ी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दिनेश ढींगरा ने राजकीय महाविद्यालय जटौली हैली मंडी का दौरा किया। प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र सिंह अंतिल के मार्गदर्शन में कॉलेज प्रभारी सुश्री ज्योत्सना गुलाटी ने कमांडिंग ऑफिसर को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।

दौरे के दौरान उन्होंने एनसीसी परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने एनसीसी से संबंधित आवश्यक अधोसंरचना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कैडेटों को कड़ी मेहनत करने और सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि इसके लिए उनके जीवन से समय की बर्बादी को दूर करने और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कैडेटों को याद दिलाया कि वे अपने जीवन के पायलट हैं।

उन्होंने कहा कि एक आदर्श कैडेट बनने के लिए देश के आदर्श नागरिक बनकर शुरुआत करनी चाहिए। एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रदीप कुमार शर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ जय सिंह, डॉ त्रिलोक सिंह और अन्य स्टाफ सदस्यों के प्रयासों से उनकी यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हुई।

error: Content is protected !!