-पंच-सरपंच संबंधित गांव, खंड समिति सदस्य ब्लॉक मुख्यालय और जिप पार्षद जिला मुख्यालय पर लेंगे शपथ मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को करेंगे संबोधित गुरुग्राम, 30 नवंबर। पंचायतीराज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शनिवार तीन दिसंबर को शपथ दिलवाई जाएगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पंच-सरपंच को संबंधित गांव के ग्राम सचिवालय/स्कूल या फिर अन्य सार्वजनिक स्थल पर शपथ दिलवाई जाएगी। खंड समिति सदस्यों को संबंधित ब्लॉक मुख्यालय और जिला परिषद सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा। डीसी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह तीन दिसंबर को सुबह दस बजे से शुरू होगा। इसके लिए ग्रामवार और ब्लॉकवार अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। जिला परिषद के सदस्यों को वे स्वयं गुरुग्राम मुख्यालय पर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वहीँ संबंधित एसडीएम अपने – अपने खंड में प्रभारी अधिकारी होंगे जबकि फर्रुखनगर ब्लॉक में अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया प्रभारी अधिकारी होंगे। संबंधित बीडीपीओ अपने-अपने ब्लॉक में शपथ ग्रहण कार्यक्रमों की पूरी व्यवस्था करेंगे। डीसी ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और पंचायतीराज विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज सस्थाओं के लिए नव-निर्वाचित सभी पंच, सरपंच, खंड समिति सदस्य और जिला पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। सभी नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को पंचायतीराज विभाग द्वारा शपथ कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा। Post navigation महिला सशक्तिकरण को लेकर हरियाणा सरकार ने शुरू की नई योजना : डीसी एनसीसी कर्नल दिनेश ने एनसीसी परेड का निरीक्षण किया