प्रशासन ने जनमत संग्रह के लिए निर्धारित किए मतदान केंद्र

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

28 नवंबर, नगरपालिका एवं पंचायत के निर्धारण के लिए दो दिसंबर को ईवीएम के माध्यम से जनमत संग्रह होगा। इसके लिए क्षेत्र में तीन स्थानों पर सात मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। बाढड़ा में पांच और हंसावास खुर्द में दो मतदान केन्द्र होंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए बाढड़ा के एसडीएम ने बताया कि बाढड़ा नगर पालिका एवं पंचायत के निर्धारण के लिए जनमत संग्रह होना है। दो दिसंबर को होने वाले इस जनमत संग्रह के लिए तैयारियां की जा रही हैं और ईवीएम से होने वाले इस जनमत संग्रह के लिए सेक्टर सुपरवाइजर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए जा रहे हैं। जनमत संग्रह 12 मई 2022 को प्रकाशित नवीनतम मतदाता सूची के आधार पर होगा।

उन्होंने बताया कि जनमत संग्रह के लिए कुल सात मतदान केन्द्र बताए गए हैं, जिनमें से पांच मतदान केन्द्र बाढड़ा में और दो मतदान केन्द्र हंसावास खुर्द में हैं। बाढड़ा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में दो और राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में तीन मतदान केन्द्र होंगे। इसी प्रकार हंसावास के राजकीय मिडिल स्कूल में दो मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

error: Content is protected !!