चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 25 नवंबर, दादरी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एक वर्ष बाद एक बार पुनः यहां खासी सरगर्मियां नजर आने लगी है। एसोसिएशन के पांच पदों के लिए चुनाव होंगे। उल्लेखनीय है कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव इस वर्ष दिसम्बर माह की 16 तारीख को होंगे। दादरी जिला बार एसोसिएशन के कुल 704 सदस्य मतदान में भाग लेंगे। दादरी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश सांगवान ने बताया कि चुनाव में प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सहसचिव तथा खजांची पद के लिए वोटिंग होगी। चुनाव में बार काउंसिल द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन करना होगा। सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता पवन बंसल व अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार ने बताया कि चुनाव का समय सुबह 10 से 4 बजे तक रहेगा। उम्मीदवार 02 दिसम्बर से 03 दिसम्बर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नोमिशन फार्म भर सकेगे। फार्म वापिस लेने की तिथि 05 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक होगी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष के चुनाव के लिए फीस की बढ़ोतरी हुई जो प्रधान, उप-प्रधान, सचिव के लिए 11 हजार रूपये तथा सह-सचिव व खजांची के लिए 5 हजार रूपये निर्धारित किए गए है। चुनावों का परिणाम उसी दिन 16 दिसम्बर को वोटिंग समाप्त होने के बाद कर दिया जाएगा। Post navigation बस स्टैंड की सुरक्षा राम भरोसे, ना सीसीटीवी कैमरे चालू ना पुलिस की तैनाती फोटो सेशन की बजाए धरातल पर काम करे सरकार : रणसिंह मान