बार-बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत करवाए जाने के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 23 नवंबर, काहंड़ा से कादमा को जाने वाला सड़कमार्ग खस्ताहाल होने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बार-बार समस्या से अवगत करवाए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने जर्जर सड़कमार्ग के शीघ्र निर्माण की मांग की है। कांहड़ा से कादमा को जाने वाले सड़क मार्ग का काफी समय से निर्माण नहीं होने के कारण सड़क पर गहरे व बड़े गड्ढे बने हुए है। जिसके कारण हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है। लेकिन लंबे समय से बनी इस समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं दिया गया। जर्जर सड़कमार्ग होने के कारण वाहन चालकों को यहां से होते हुए अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ती है। बई बार दुपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार भी हो चुके हैं जिसके कारण बाइक, स्कूटी सवार लोगों को चोटें लगने के अलावा वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। ग्रामीण शिव कुमार, जयवीर, सुनिल, नीरज, सतीश, अशोक, रवि, सुनिल, अनील आदि ने कहा कि गांव कादमा, काहंड़ा के अलावा आधा दर्जन गांवों के लोगों को यहां से गुजरना पड़ता है जिसके कारण उन्हें सड़क पर उखड़े कंकर व पत्थरों कारण परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। उन्होंने कहां कि यह सड़कमार्ग पूरी तरह से कंडम हो चुका है और इस के उपर से वाहन लेकर निकलना खतरे से खाली नहीं है इसलिए वाहन चालक यहां से निकलने की बजाय अब दगड़ौली होते हुए घूमकर जाने लगते हैं जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ समय की बर्बादी भी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने कहा कि वे समस्या को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत करवाकर समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण सड़क का निर्माण नहीं होने से उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। Post navigation यूरिया के लिए मची मारा-मारी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभालनी पड़ी स्थिति फेसबुक के जरिए गाड़ी खरीदने पर आदमपुर डाढी बाना निवासी व्यक्ति से ठगे 86650 रुपये, धोखाधड़ी का केस दर्ज