चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

23 नवंबर, जिले के गांव आदमपुर डाढी बाना निवासी एक व्यक्ति से सोशल साइट के माध्यम से गाड़ी खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। साइबर पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

साइबर पुलिस को दी शिकायत में गांव आदमपुर डाढी बाना निवासी अमीर खान ने बताया कि 22 सितंबर को वह अपने मोबइल में फेसबुक पर गाड़ी देख रहा था। वहां पर दिए गए नंबर पर उसने फोन किया तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके द्वारा सलेक्ट की गई अल्टो गाड़ी के रुपये डलवाने के लिए एक खाता नंबर दिया। उक्त व्यक्ति द्वारा बताए गए खाते में उसने एक दुकान पर जाकर 86 हजार 650 रुपये जमा करवा दिए। उक्त व्यक्ति ने उसे एक फोन नंबर दिया और बताया कि ये ट्रांसपोर्ट वाले का नंबर है आप इस पर बात कर ले। जिसके बाद उसकी आठ से दस बार बात भी हुई लेकिन अब वह मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। अमीर खान ने उक्त लोगों पर उसके साथ फ्रॉड करने के आरोप लगाते हुए साइबर थाने में शिकायत देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और उसके रुपये वापिस दिलाने की गुहार लगाई है। साइबर थाना पुलिस ने अब अमीर खान की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा  दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।